कन्नौज:निर्वाचन जनतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है , जिला अधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश

निर्वाचन जनतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है , जिला अधिकारी ने बैठक कर दिए निर्देश

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । निर्वाचन जनतंत्र की अतिसंवेदनशील व महत्वपूर्ण प्रक्रिया।आपसी सहयोग से सम्पन्न होता है निर्वाचन। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रों की जानकारी कर अपनी जांच आख्या निर्वाचन कार्यालय में दो दिनों में कराएं उपलब्ध। निर्वाचन कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत आयोजित जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। प्रशिक्षण के दौरान सभी को बिंदुवार विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी गयी। उन्होनें निर्देश दिये कि कल विशेष दिवस 27 नवम्बर 2021 को होने वाले विशेष पुनरीक्षण अभियान में अपने अपने बूथ पर जाकर वहां तैनात बी0एल0ओ0 व सुपरवाइजर से सामंजस्य स्थापित कर अपने क्षेत्र के केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं जैसे विद्युत, पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था एवं मुख्य रूप से विगत दिनों हुई वर्षा से क्षतिग्रस्त मार्गों का भी जायजा लेकर ब्यौरा दिए जाने के सख्त निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन जनतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है, जिसमें सभी का पूर्ण निष्पक्ष सहयोग अनिवार्य है, एवं इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही की जायेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा निर्वाचन में जब हम सब अपना सर्वस्व देंगे तब ही हम अच्छे लोकतंत्र की गढना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी सतर्क रहेंगे तभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि समय को व्यवस्थित करने से ही पूर्ण निष्पक्ष मतदान कर सकते हैं इसलिए समय व्यवस्थित करना ही प्रमुख उद्देश्य लेकर कार्य सम्पादित करें। उन्होंने सभी सेक्टर व जोनल अधिकारियों को क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों के विभाजन से संबंधित बारीकियों को विस्तार से बताते हुए निर्देश दिए कि सभी अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों के संबंध में भी स्पष्ट रिपोर्ट दो दिवसों में अवश्य उपलब्ध कराएं। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा भी निर्वाचन के दौरान सुरक्षात्मक एवं कानूनी व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी को आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार, प्रशिक्षक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार एवं समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद

Fri Nov 26 , 2021
संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया याद✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । जनपद में आज संविधान दिवस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने काजी टोला में मौजूद डॉ भीम राव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करके नमन किया । […]

You May Like

advertisement