कन्नौज:अमीरों पर रहम गरीबों पर सितम है सरकार की नीति : इमरोज़ अहमद

अमीरों पर रहम गरीबों पर सितम है सरकार की नीति : इमरोज़ अहमद
✍️, जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । सपा नेता इमरोज़ अहमद ने बताया कि जो घटना है उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई है वह बहुत दुःखद है । एक तो किसान इस सरकार में परेशान हैं बेहाल है । किसान इतना मजबूर है कि आत्महत्या करने पर विवश है । ऊपर से तीन काले कृषि कानून लाए हैं । लगभग साल भर से किसान ने धरने पर बैठा है । जिन किसानों के लिए कानून लाया गया है वह किसान जब उस कानून का विरोध कर रहे हैं तो सरकार को यह कानून वापस ले लेना चाहिए । इमरोज़ अहमद ने कहा कि दोगुनी आए का सपना किसानों को वोट हथियाने वाली भाजपा सरकार में किसानों की उनकी फसल का लाभकारी मूल्य नहीं मिला। किसानो को बहकाने के लिए एमएसपी का राग तो भाजपा सरकार ने खूब गाया । लेकिन हकीकत में किसानों की फसल की खरीदारी कहीं एमएसपी पर नहीं हुई । गेहूं की एमएसपी 1975 रुपए प्रति कुंतल केवल विज्ञापनों में मिलती रही । लेकिन हकीकत में तो औने पौने दामों पर बिचौलियों के यहां किसानों को गेहूं बेचना पड़ा । उन्होंने कहा सत्ता का हर सितम सहते हुए किसान की हक कि अबाज बुलंद करते रहेंगे । सीधी लोकतंत्र की हत्या कर रही है ।
ये भगवान का सौदा करते हैं, इंसान की कीमत क्या जाने,
जो ‘धान’ की कीमत दे न सके, वो जान की कीमत क्या जाने ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल में श्री राम जी की लीला का शुभारंभ श्रीमती इंदरजीत कौर खोसा ने अपने कर कमलों से किया

Tue Oct 5 , 2021
पूजनीय अविनाश देवा जी ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ज्योति प्रचंड करके क्लब को अपना आशीर्वाद दिया फिरोजपुर 04 अक्टूबर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब गोखले हॉल की ओर से 65वें वर्ष पंडित जी की ओर से पूजा अर्चना करने के उपरांत […]

You May Like

Breaking News

advertisement