कन्नौज:संयुक्त निदेशक ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का लिया जायजा

संयुक्त निदेशक ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का लिया जायजा

कन्नौज । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की जमीनी हकीकत को परखने के लिए महानिदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य लखनऊ के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय कुमार सिंह शनिवार को कन्नौज पहुंचे | उन्होंने ब्लॉक उमर्दा की ग्राम पंचायत मनीपूर्वा पहुंचे तथा वहां संचारी रोगों की रोकथाम के लिए आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में ग्रामीणों से जानकारी हासिल की। डा.सिंह ने गांव वालों को मच्छरजनित बीमारी के बारे में विस्तार से बताया और साफ सफाई रखने व घर के आस-पास पानी न जमा होने देने की बात कही । आशा कार्यकर्ता से कहा कि वह ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के सेवन के लिए प्रेरित करें और साधारण हैंडपंप का पानी पीने से लोगों को मना करें व शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।
डॉ. सिंह ने ग्राम प्रधान से कहा कि नियमित सफाई और झाडियों की कटाई होती रहनी चाहिए । गांव में कहीं भी जलभराव न होने पाए, क्योंकि जहां पानी का जमाव होता है वहीँ मच्छर पनपते हैं । ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित सफाई की जाती है । समय-समय पर आशा कार्यकर्ता भी लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करती रहती हैं । इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए भी जागरूक किया जाता है । इसी दौरान उन्होंने जिला अस्पताल कन्नौज में निर्माणाधीन ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट व डायलिसिस यूनिट की प्रगति भी जांची। इस अवसर पर सहायक जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश दीक्षित ने लोगों को साफ-सफाई के महत्व को बताते हुए कहा कि बुखार – खांसी आने पर छिपायें नहीं और न ही किसी अप्रशिक्षित चिकित्सक से इलाज कराएं । अपने पास के स्वास्थ्य केंद्र पर जाएँ या अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को सूचित करें । कोरोना से बचाव के लिए लोगों को मास्क लगाने, हाथ धोने और भीडभाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की बात कही ।
जिले में इस पूरे माह संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत बीमारियों पर रोक लगाने के लिए गांवों से लेकर शहर में साफ सफाई के अलावा जागरूकता पर जोर दिया जा रहा है । इसमें सभी विभागों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षण के दौरान तिर्वा सीएचसी प्रभारी डा.राजन शर्मा भी मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:नेहरू युवा केन्द्र देश के 623 ज़िले में करा रही है युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता

Sun Oct 31 , 2021
नेहरू युवा केन्द्र देश के 623 ज़िले में करा रही है युवाओं के लिए भाषण प्रतियोगिता। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथान दृतिय वे तृतीय को क्रमशः मिलेगा दो लाख ,एक लाख व पचास हज़ार का ईनाम। देश भक्ति व राष्ट्र निर्माण की भावना के विकास को लेकर हो रहा है आयोजन […]

You May Like

advertisement