कन्नौज: लम्पी बायरस ने पासरे पैर ,नही उपचार की ब्यबस्था

लम्पी बायरस ने पासरे पैर ,नही उपचार की ब्यबस्था

क्षेत्र में लगभग एक सैकड़ा से अधिक जानवर लंपी बायरस की चपेट में
✍️जलालाबाद कन्नौज से मतीउल्लाह

कन्नौज। विकासखंड जलालाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में लम्पी बायरस लगातार पैर फैला रहा है। यह रोग गाय में काफी तेजी से बढ़ रहा है। जिससे काफी गायो की मौत भी हो रही है। लेकिन इसके इलाज़ के लिए कोई समुचित ब्यबस्था नहीं की गयी है । अभी तक देखा जाए तो जलालाबाद क्षेत्र के लगभग एक सैकड़ा से अधिक गायो में यह रोग फ़ैल चुका है। जिससे दस गायो की मौत भी हो चुकी है। जलालाबाद में पशु चिकित्सालय पर कोई ऐसा पशु चिकित्सक नहीं है। जो जानवरों का इलाज़ बेहतर ढंग से कर सके । ऐसे में झोला झाप डॉक्टर मजे उड़ा रहे है और मनचाही फीस भी बसूल रहे है । जलालाबाद निवासी शीतल पाठक की गाय इस रोग की चपेट में है। उन्होंने बताया कि गाय के पूरे शरीर पर काफी सूजन सी आ गयी है और गाय अब चारा भी नहीं खा रही है | गाय को बायरस होंने की बजह से हम लोग भी डरे व सहमे हुए है । श्याम किशोर ने बताया कि मैंने अपनी गाय को कही सार्वजनिक जगह नहीं बांधा और न ही किसी बाहरी जानवर के संपर्क में आने दिया। फिर भी हमारी गाय इस रोग की चपेट में आ गयी है | पशु चिकित्सालय पर डॉक्टर न होने की बजह से समुचित इलाज़ से बंचित है | इस सम्बन्ध में जब डॉ संजय शल्य पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया की बायरस लगातार तेजी से अपने पैर फैला रहा है। लेकिन इसके बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई जा रही है |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य गण आज केंद्र के संरक्षक शह पुलिस अधीक्षक अमीर जावेद से शिष्टाचार की मुलाकात

Sat Nov 19 , 2022
पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के सदस्य गण आज केंद्र के संरक्षक शह पुलिस अधीक्षक अमीर जावेद से शिष्टाचार मुलाकात की और पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के कार्यों से उन्हें अवगत कराया एसपी साहब ने कहां की पूर्णिया में जिस दिन कदम रखा था उसी दिन महिलाओं की ढेर सारी […]

You May Like

Breaking News

advertisement