कन्नौज : राज्यमंत्री ने किया कन्नौज महोत्सव के लोगों का अनावरण

राज्यमंत्री ने किया कन्नौज महोत्सव के लोगों का अनावरण

धरोहर कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले 30 कलाकारों को दिया गया प्रशस्ति पत्र

कन्नौज। प्रदेश के समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने धरोहर कार्यक्रम में कन्नौज महोत्सव के लोगो का अनावरण किया। उन्होंने कहा कि कन्नौज महोत्सव से जिले की प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलेगा।
आज समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0 सिंह, अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 अरविन्द कुमार ने संयुक्त रूप से पीएसएम पीजी कालेज के हॉल में धरोहर कन्नौज की कला कार्यक्रम में दीप प्रज्ज्वलित करते हुये मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कन्नौज धरोहर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आप सभी लोग कन्नौज महोत्सव का हिस्सा बनें और इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें। कहा कि जनपद को एक बार फिर से कन्नौज महोत्सव कराने का अवसर मिल रहा है। सनातन काल से कन्नौज का इतिहास प्रचलित रहा है। उन्होनें कहा कि अभी तक कन्नौज में कोई नियमित मंच नही था, जिससे प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान हो। अब कलाकरों को निखरने के लिये मंच मिल चुका है, जिसके माध्यम से वह अपनी प्रतिभाओं को देश व प्रदेश स्तर पर रोशन कर सकते है। कहा कलाकारों को उत्साहित करें, और उनका उत्साहवर्धन भी करें, कोई भी कलाकार अपने मन में तनाव लेकर अपनी प्रस्तुत न करे। युवा वर्ग के लोग धरोहर कार्यक्रम से जुडे़।
इसी क्रम में उन्होनें कहा कि प्रत्येक माह उत्सव मनाया जाये तथा वर्ष में भव्य महोत्सव भी मनाया जाये। कन्नौज धरोहर कार्यक्रम में कलाकर शिवाय, अंकुश, शिल्पी, ईशू, अर्जुन, प्रिंयाशू, यशश्री, अमन, अनुष्का, शगुन, गौरी, सुमेघा, श्रद्वा, श्रीति, उन्नति, रिद्वि, जानवी, और स्नेहा, आयुषी, शिवांगी, अंशिका, शिखा, सुहानी, शिल्पी, दृश्या, यनशीक, अंकुश, करिश्मा, मान्या, पायल, आदि द्वारा शानदार प्रस्तुति की गई। कुल 30 कलाकारों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रथम शिवाय दुबे, द्वितीय श्रद्वा त्रिपाठी, तृतीय पायल, करिश्मा का स्थान प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट गरिमा सिंह, क्षेत्राधिकारी डा0 प्रियंका बाजपेई, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी इज्या तिवारी, आदि संबंधित अधिकारी एंव जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: धम्य देशना सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

Thu Nov 24 , 2022
धम्य देशना सांस्कृतिक कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब समाचारकन्नौज l जनपद कन्नौज के अनौगी क्षेत्र स्थिति निजी प्रतिष्ठान पर बौद्ध धर्म के अनुयायियों द्वारा धम्य देशना सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सद्भावना मैत्री मेले का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के सदस्य द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गयाl […]

You May Like

Breaking News

advertisement