कन्नौज:मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सेवक पर लगाया लापरवाही का आरोप

मनरेगा मजदूरों ने रोजगार सेवक पर लगाया लापरवाही का आरोप

कन्नौज l जनपद कन्नौज के ग्राम पंचायत भीखमपुर सानी में रोजगार सेवक द्वारा मनरेगा के मजदूरों की ड्यूटी किसी और के खातों में पैसा डलवाकर गलत तरीके से पैसा निकलवा लेता है l मजदूरों को उनके काम के पैसे नही मिलते है। मजदूरों का कहना है कि उनकी 20 से 21 दिन ड्यूटी है l उनके पैसे उन्हें नही मिलते है l उनके पैसे किसी और को रोजगार सेवक राजपाल सिंह निकलवा देता है। कहता है मैं रोजगार सेवक हु मैं कुछ भी कर सकता हु l मेरा मन होगा उसको आवास दूंगा । शौचालय दूंगा । जो मेरी बात नही मानेगा उसको काम के पैसे नही दूंगा । और न ही काम दूंगा l जिसको जो भी करना हो वो कर ले । मजदूरों ने और पंचायत के मेट और ग्राम प्रधान ने उसको हटवाने की मांग की है। मजदूरों ने अपनी समस्या को मनरेगा मजदूर कल्याण संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष -गुलशन कुमार ,प्रदेश अध्यक्ष-अनिल कुमार कार्यालय प्रभारी -धर्मपाल को बताई । तो उनको उपाध्यक्ष ने जल्द ही समस्या का निवारण करवाने का अस्वासन दिया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बारिश में छत गिरी खुलें आसमान के नीचे जिंदगी जीने को मजबूर

Tue Aug 31 , 2021
बारिश में छत गिरी खुलें आसमान के नीचे जिंदगी जीने को मजबूर कन्नौज l सौरिख क्षेत्र में एक ऐसा परिवार है जो बगैर छत के पॉलीथिन डालकर जीवन यापन कर रहा है l बारिश के चलते छत गिर जाने से खुले आसमान में रहने को मजबूर है परिवार l बारिश […]

You May Like

advertisement