कन्नौज: चांद का हुआ दीदार माहे रमजान शुरू

चांद का हुआ दीदार माहे रमजान शुरू

कन्नौज की ओर से चांद के दीदार के साथ रमजान का पवित्र महीना शुरू हो गया है लोगों ने खुशियां मना कर एक दूसरे को मुबारकबाद दी कन्नौज हज कमेटी सदस्य इमरोज़ अहमद ने बताया कि रमजान में बन्दों के लिए माफी के सारे दरवाजे खोल दिए जाते हैं गुनाह बख्श दिए जाते हैं रोजगार के लिए फरिश्ते दिन रात मगफिरत की दुआ करते हैं रोजेदार अपने रब पर भरोसा कर पूरे दिन भूख और प्यास को बर्दाश्त करते हैं अपने रब को राजी करने की कोशिश करते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं इस पवित्र महीने के रोजे हर मुसलमान पर फर्ज हैं रोजा जानबूझकर छोड़ देने वाला व्यक्ति बहुत बड़ा गुनहगार है अज़ाब का हकदार है इमरोज़ अहमद ने बताया कि रमजान उल मुबारक को 3 अशरों में बांटा गया है पहला रहमत का दूसरा मगफ़िरत तीसरा जहन्नम से आजादी का होता है रमजान में कोई ऐसा काम ना करें जिससे किसी को दिक्कत हो और इमरोज़ अहमद युवा समाजसेवी ने अपील की आप सब से निवेदन है कि आप सभी लोग मिलजुलकर नवरात्र को और रमजान को मनाएं और किसी को भी परेशानी ना दें यह दोनों धर्म में सिखाया गया है और बताया गया है धन्यवाद

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन: सफाई कर्मियों को फल व पानी की बोतल पुलिस ने की वितरित

Sun Apr 3 , 2022
सफाई कर्मियों को फल व पानी की बोतल पुलिस ने की वितरित रिपोर्टर अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्विवेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन कोंच(जालौन)योगी सरकार की 2.0 कार्यकाल में पुलिस का चेहरा बदला बदला नजर आ रहा है जिसमें पुलिस मानवीय चेहरा प्रस्तुत करते हुए लोगों की मदद करते […]

You May Like

advertisement