कन्नौज:सांसद ने लिया गोद विकास की कोई किरण नहीं

हसेरन

तीन हजार से अधिक आबादी विकास कार्य शून्य

हसेरन ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर नगर में विकास का कोई कार्य नहीं l सरकारी पंचायत भवन जर्जर कई वर्षों से पड़ा हुआ है l सड़कों की दशा गड्ढों में तब्दील हो गई है l सड़कों में गिट्टी और मिट्टी शेष बची है l कस्बे में प्रतीक्षालय नहीं है l सवारियों की बैठने की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है l बरसात के मौसम में सवारिया दुकानों पर बैठकर पानी से बचाव करती हैं l बाजार अधूरा पड़ा है l 15 वर्षों से अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है l आवारा गोवंश की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है l कस्बे की सड़कें जर्जर हो चली है l कोई बारात घर नहीं है l ग्राम पंचायत में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ है l हसेरन कस्बे को 2 वर्ष पहले कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने गोद लिया था l गांव के लोगों ने समझा था विकास की गंगा बहेगी l 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया l अधिकारी कर्मचारी कमियों को देख मुंह फेरने का काम करते हैं l शिकायत होने पर जांच की जाती है वहीं जांच ठंडे बस्ते में पहुंच जाती है l सरकारी बस सेवा हसेरन फर्रुखाबाद पहले चलती थी l कोरोना संक्रमण से बस नहीं चल रही है l आवागमन में लोगों को कठिनाई होती है l सांसद द्वारा गोद लिए जाने के बाद ही विकास कार्य शून्य दिखाई दे रहा है l अति पिछड़ा ब्लॉक कहां जाने वाला ब्लॉक हसेरन वास्तव में पिछड़ता दिखाई दे रहा है l कहीं न कहीं नगर के लोग अंधकार में जीने का कार्य कर रहे हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:21 जून को सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मनेगा खुशहाल परिवार दिवस

Fri Jun 18 , 2021
परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों के बारे में दी जाएगी जानकारी कोरोना संक्रमण थमने के साथ ही स्वास्थ सेवाएँ पहले की तरह से शुरू कर दी गयी हैं | इसी क्रम में समुदाय में परिवार नियोजन संबंधी जागरूकता तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर 21 […]

You May Like

advertisement