कन्नौज: सांसद सुब्रत पाठक ने वृहद टीकाकरण का फीता काटकर किया शुभारंभ

जनपद कन्नौज में बृहद टीकाकरण महा अभियान का शुभारंभ किया गया l कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक ने फीता काटकर शुभारंभ किया l जिसमें सभी ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण कराया। एसएसजी समूह की महिलाओं का शत प्रतिशत टीकाकरण कराया जाए। सहयोग न देने वालों को चिन्हित कर, कार्यवाही हेतु सूची उपलब्ध कराएं। जागरूक होकर टीकाकरण केंद्रों पर ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति कोरोना टीकाकरण करायें। कोरोना टीकाकरण पूर्ण सुरक्षित। सभी नोडल अधिकारी नामित ग्रामों में सक्रियता से कार्य करें। सांसद सुब्रत पाठक जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित वृहद टीकाकरण महाभियान का शुभारंभ फीता काटकर करते हुए उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं व अन्य कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को दिए। मौके पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जनपद में संचालित वृहद टीकाकरण अभियान में चिन्हित टीकाकरण केंद्रों पर टीकाकरण के सबंध में सभी को जानकारी दी एवं सभागार में स्थापित कैम्प में सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण कराया। मौके पर स्थापित कैम्प में प्रभम श्रीवास्तव के टीकाकरण से टीकाकरण प्रारम्भ किया गया। जनपद के अन्य केंद्रों पर संचालित कोरोना टीकाकरण का जायजा लेते हुए बताया कि आज जनपद में प्रत्येक ब्लॉक के तीन चयनित ग्रामों में कैम्प लगाकर वृहद कोरोना टीकाकरण महाअभियान शुरू किया गया है l जिसे सफल बनायें जाने हेतु सभी केंद्रों पर नोडल अधिकारी भी नामित करते हुए उन्हें ग्राम में जाकर जनपदवासियों के मध्य फैली भ्रामक जानकारियों को हटाने, एवं कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूक किये जाने के साथ ही शत प्रतिशत टीकाकरण कराये जाने हेतु निर्देश दिए गये हैं। उन्होंने बी0आर0सी0 केंद्र कन्नौज, प्राथमिक विद्यालय, तेराजकेट एवं प्राथमिक विद्यालय मतौली में स्थापित कैम्प का निरीक्षण कर केंद्रों पर हो रहे टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारियों को चिन्हित ग्रामों में नियमित डुग्गी मुनादी कराये जाने, लाउडस्पीकर पर प्रचार प्रसार कराकर सभी के मन में फैले दुष्प्रचार को दूर किये जाने के साथ ही सभी का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित निगरानी समिति के सदस्यों, ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, कोटेदार सहित एस0एस0जी0 समूह के कोऑर्डिनेटर एवं तैनात अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण हेतु स्थापित कैंप में ग्रामीणों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा की कोविड टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने सभी को हिदायत देते हुए स्पष्ट किया कि टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग न करने वाले अधिकारी चिकित्सक ग्राम प्रधान एवं अन्य निगरानी समिति के सदस्यों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र भृमण के दौरान उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें टीकाकरण हेतु प्रेरित किया एवं उन्हें भी कहा कि आप सभी टीकाकरण कराएं एवं अन्य व्यक्तियों के लिए भी प्रेरणाश्रोत बनें। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में बने एस0एस0जी0 समूह की महिलाओं का भी टीकाकरण शत प्रतिशत कराये जाने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0),मुख्य विकास अधिकारी, सहित सम्बंधित खंड विकास अधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पूर्व चेयरमैन ने फीता काटकर किया उद्घाटन

Tue Jun 1 , 2021
जनपद कन्नौज समधन कस्बे के नगर वार्ड दारासराय फर्रूखाबाद मुख्य मार्ग पर बनी अजीज मार्केट में एक प्रतिष्ठान का मंगलवार को समधन के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद नकीम खान ने फीता काटकर उद्घाटन किया l इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यापार करते समय सभी लोग ईमानदारी का खास ख्याल रखें l […]

You May Like

advertisement