कन्नौज:हमारी नजर सभी पर है, हम हर किसान के साथ खड़े हैं- जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला

हमारी नजर सभी पर है, हम हर किसान के साथ खड़े हैं- जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला
✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी के साथ राज यादव
कन्नौज । विशुनगढ़ ग्राम में एक दुकान पर तय मूल्य से ज्यादा दर पर यूरिया बेचने की खबर मिलते ही भाकियू(किसान) जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला अपने पदाधिकारियों के साथ उक्त दुकान पर पहुँचे । तो पाया कि यूरिया ₹350 से ₹400 तक में किसानों की दी जा रही है । जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला ने जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी को दुकानदार से वार्ता करने को भेजा । जिसके पश्चात दुकानदार ने तय मूल्य पर ही किसानों को यूरिया देना शुरू किया । उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदारों को लगता है कि हम उन तक नहीं पहुँच पायेंगे । अथवा उनके कृत्यों की जानकारी नहीं मिलेगी, तो वो लोग इस गलतफहमी में न रहें, हमारी नजर सभी पर है । हम हर किसान के साथ खड़े हैं, क्षेत्र का हर किसान राजा शुक्ला है, हर किसान के लिए भाकियू(किसान) है । हम संगठन घर से बैठकर या कुर्सी पर बैठकर नहीं चलाते, हम आपको हर समय क्षेत्र में मिलेंगें । इस दौरान जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला, जिला प्रभारी अनुराग त्रिपाठी, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा, जिला संरक्षक राम मिश्रा प्रधान, जिला संरक्षक रोहित दुबे, जिला मंत्री प्रेम चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, सनोज यादव, शिवम तिवारी, अभिषेक तिवारी, राहुल यादव, हरिकिशन, रामगोपाल वर्मा, गोपाल कश्यप, बंटू तिवारी एवं कई किसान भाई मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बिजली विभाग ने कैंप लगाकर, बकायेदारों से की वसूली

Sat Dec 4 , 2021
बिजली विभाग ने कैंप लगाकर, बकायेदारों से की वसूली ✍️संवाददाता प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज । बिजली कर्मचारियों के द्वारा समाधान योजना के अंतर्गत पचोर ग्राम सभा में कैंप का आयोजन किया गया । बिजली उपभोक्ताओ को घर घर जाकर सूचना कर्मचारियों के द्वारा दी गई । बिजली विभाग के रामकर , जसवंत […]

You May Like

advertisement