लोग बिना किसी लालच के करें अपने वोट का इस्तेमाल- एडवोकेट जैस्मीन

मोगा,19 फरवरी (संदीप शर्मा):- आने वाले 5 साल के लिए प्रदेश की राजनीति की भागडोर किसी भी ईमानदार और लोगों की भलाई की भावना रखने वाली राजनीतिक पार्टी के हाथों में सौंपना हर वोटर का फर्ज है। अपनी वोट का समर्थन बहुत ही सोच समझ कर करना चाहिए।प्रत्येक वोटर को चाहिए कि वह मतदान बिना किसी लालच के करें, ताकि आने वाले 5 सालों में प्रदेश की तरक्की को सुनिश्चित किया जा सके। इन विचारों को समाज सेवी एडवोकेट जैस्मीन कौर ने न्यूज टीम के साथ विशेष बातचीत के दौरान व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाली सरकार पर प्रदेश में पढ़े-लिखे नौजवानों के लिए रोजगार मुहैया करवाना, जहां एक बड़ी चुनौती होगी, वहीं नौजवान पीढ़ी की नशों से सुरक्षा करना भी विशेष जिम्मेदारी होगी। इस प्रकार हर वोटर अपनी वोट का समर्थन बहुत ही समझदारी के साथ करें। सोच समझकर चयनित की गई राजनीतिक पार्टी के कार्यकाल में हर वर्ग का भला हो सके।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>राष्ट्रीय युवा वाहिनी के राष्ट्रीय प्रभारी</em> एवं <em>प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान</em> <em>बने मॉर्निंग मनीष</em> <em>विजयवर्गीय</em>

Sun Feb 20 , 2022
रिपोर्ट- संजय राय हिन्दू देव प्रकाश शुक्ला संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय युवा वाहिनी परिवार मे मनीष विजयवर्गीय जी को राष्ट्रीय प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान की जिम्मेदारी सौंपी जाती है मनीष विजयवर्गीय जी करुणा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के हितों के समर्थक एवं शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त व्यापार एवं भ्रष्टाचार […]

You May Like

Breaking News

advertisement