कन्नौज:विश्व पर्यटन दिवस पर म्यूजियम में आयोजित कराई गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

विश्व पर्यटन दिवस पर म्यूजियम में आयोजित कराई गई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

  • कन्नौज के इतिहास विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने किया प्रतिभाग
  • पुरातन सम्पदा बचाओ समिति और राजकीय पुरातत्व संग्रहालय ने संयुक्त रूप से कराई प्रतियागिता

कन्नौज। विश्व पर्यटन दिवस पर सोमवार को पुरातत्व संग्रहालय में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यहां कई स्कूलों के बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कन्नौज के इतिहास विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
राजकीय पुरातत्व संग्रहालय में विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पुरातन सम्पदा बचाओ समिति के सहयोग से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 10 से लेकर 12वीं तक स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया। कन्नौज का इतिहास विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में तकरीबन 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। आधे घंटे में बच्चों को 20 सवालों के सही जवाब देने थे। इस दौरान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में आयुषी दुबे प्रथम, स्नेहा शर्मा द्वितीय, अनमोल दुबे तृतीय और रिषल कुमार को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान 31 दिसम्बर 2020 को कराई गई आनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया गया। आनलाइन चित्र प्रतियोगिता के ग्रुप-ए में आदेश कुमार ने प्रथम, अतिशा भटटाचार्य ने द्वितीय और आकांक्षा पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। जबकि ग्रुप-बी में उन्नति यादव प्रथम, सातक सिददी द्वितीय और आफिया दानिश तृतीय स्थान पर रहीं। 26 जनवरी 2021 को कराई गई आनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में छात्रा जया बाथम प्रथम, गोपाल राजपूत द्वितीय और ईशू कुमार तृतीय स्थान पर रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर होम गोर्ड कमांडेंट चन्दन सिंह, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विकास अवस्थी और अतिथि के तौर पर सहायक अध्यापक अंजली दुबे ने विजेताओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन संग्रहालय अध्यक्ष दीपक कुमार ने किया। प्रतियोगिता के बाद स्कूली बच्चों व अन्य लोगों को म्यूजियम भ्रमण कराया गया, जहां कन्नौज के इतिहास के बारे में उनको जानकारियां दीं गईं। इस मौके पर प्रदीप कुमार, प्रतीक्षा कटियार, पल्लवी दुबे, हिमांशी शर्मा, अशोक कुमार, धर्मेन्द्र यादव, शिखा त्रिपाठी, रंजना तिवारी, अनिल दिवाकर, प्रेम कुमार, अनुराग यादव, शिशुपाल सिंह, दीपेश कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कुर्मी युवा महासंघ कन्नोज जिला अध्यक्ष बनें अंकित पटेल

Tue Sep 28 , 2021
कुर्मी युवा महासंघ कन्नोज जिला अध्यक्ष बनें अंकित पटेल कन्नौज । जनपद कन्नौज में कुर्मी युवा महासंघ संगठन का कन्नौज जिला अध्यक्ष अंकित पटेल को बनाया गया । जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने बधाई व शुभकामनाएं दी । कुर्मी युवा महासंघ के अनिल वर्मा द्वारा कन्नौज जिला अध्यक्ष […]

You May Like

advertisement