कन्नौज: कच्ची दीवार गिरी , बकरी की मौत , बाल-बाल बचा नाबालिक किशोर

कच्ची दीवार गिरी , बकरी की मौत , बाल-बाल बचा नाबालिक किशोर

हसेरन । शनिवार देर रात कच्ची दीवार गिरने से पालतू मवेशी बकरी की मौके पर मौत हो गई। नाबालिग किशोर कच्ची मिट्टी में दब गया। भरभराकर गिरी कच्ची दीवार की आवाज सुनकर माता-पिता ने अपने बेटे को मिट्टी में दबा देख आनन-फानन में उसे बाहर निकाला। बकरी की मौके पर मौत हो गई , जबकि तीन बकरियां गंभीर रूप से घायल हो गयी। गांव के लोगों ने बड़ी मशक्कत कर किसी तरह किशोर की जान बचाई। उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। हसेरन क्षेत्र के रौसा गांव मे बीती रात इंद्रपाल पुत्र सत्यभान अपने परिवार के साथ छप्पर में सो रहा था। कच्ची दीवार के गिरने की आवाज सुनकर जाकर देखा तो बकरी समेत बेटा मिट्टी में दबा हुआ था। किसी तरह मिट्टी हटाकर बेटा को बाहर निकाला। सुबह गांव में सूचना लगते ही लोगों का तांता लग गया। गांव के लोगों ने बताया जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत सिद्ध हुई। पीड़ित परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़ित ने बताया 4 बेटा एक बेटी है। इंदल ने बताया हम चार भाइयों में सबसे बड़े हैं। हमारे हिस्से में कच्चा मकान आया है। गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य अंकुल पाठक ने इसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल सौरव यादव को दी। सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर जांच कर रिपोर्ट भेजी। शासन से हर संभव मदद दिलाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जौनपुर डिपो में चालकों के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर

Sun Dec 18 , 2022
जौनपुर – सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक जौनपुर डिपो ने अवगत कराया है कि संविदा चालकों के नौकरी हेतु न्यूनतम योग्यता – लंबाई 5 फुट 3 इंच, उम्र 23 वर्ष 6 महीना, योग्यता आठवीं पास, लाइसेंस दो साल पुराना (हैवी), देय भुगतान 1.59 प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा। प्रति माह […]

You May Like

Breaking News

advertisement