कन्नौज:बारिश की बूंदों से गर्मी से राहत जनमानस प्रसन्न

हसेरन

हसेरन क्षेत्र में मानसून के आते ही बारिश ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया l बरसात की बूंदे आसमान से रह-रहकर बरस रही हैं l कभी तेज हवाओं के साथ पानी बरसता है l कभी धीमी गति से बरसात हो रही है l भीषण गर्मी तपती धूप बरसती आग से लोगों को राहत मिल रही है l पानी की बूंदे आसमान से गिरती हैं l किसानों को भी राहत मिल रही है l इस समय किसानों की धान की पौध लगनी है l धान की पौध में पानी की आवश्यकता है l बरसते पानी से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं l वही गर्मी से राहत मिल रही है l वही छोटे-छोटे बच्चे बरसते पानी में नहाते दिखाई दे रहे हैं l पशु पक्षी जानवरों ने भी राहत की सांस ली l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जिला अधिकारी से प्रदत्त प्रमाणपत्र से प्रधानसमर्थको में हर्ष

Fri Jun 18 , 2021
ग्राम प्रधान इश्मपुर की विकास के नाम से जानी जाने वाली किरन चौहान पत्नी दिनेश सिंह चौहान को उत्कृष्ठ कार्य के लिए जिला अधिकारी कन्नौज राकेश कुमार मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिस से समर्थको के चेहरे खिल उठे। Read Article 🔊 Listen to this Share Post

You May Like

advertisement