कन्नौज:समाजसेवी किसान यूनियन जिला अध्यक्ष ने किसानों की उठाई आवाज

प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज/ भारतीय किसान यूनियन किसान के जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम प्रेमपुर में सैकड़ो किसानों सहयोग से जीटी रोड के चौड़ीकरण के कार्य को बंद करा दिया गया l स्थानीय किसानों ने बताया कि उनकी जमीनों का अधिग्रहण बिना मुआवजा दिए किया जा रहा है l NHAI के जिम्मेदार अधिकारियों से मुआवजा संबंधी बात करने पर कोई स्पष्ट और संतोषजनक उत्तर नही मिलता l ऊपर से धमकी मिल जाती है l कि बिना मुआवजा के ही घर और दुकानों पर बुलडोजर चल जाएगा l नही तो आपने आप जगह खाली कर दो । जब यह पूरा मामला संगठन के संज्ञान में आया तो संगठन ने किसानो को न्याय दिलाने की बीड़ा उठाया है । और जब तक पीड़ित किसानों को मुआवजा एवं उनकी मांगे पूरी नही होती l तब की जीटी रोड चौड़ीकरण का कार्य पूर्णतया बन्द रहेगा । इसी संबंध में आज जिलाध्यक्ष राजा शुक्ला मौके पर पहुंचे उनके साथ भारतीय किसान यूनियन किसान के प्रदेश महामंत्री रॉबिन सिंह, जिला संरक्षक दिनेश प्रकाश मिश्रा, रोहित दुबे,पुनीत दुबे, प्रेम चतुर्वेदी,आनंद तिवारी, राशिद खान, शिवा चतुर्वेदी, सूरज चतुर्वेदी, राम चतुर्वेदी, अभिषेक चतुर्वेदी, आलोक दुबे, शिवम यादव आदि किसानों के साथ मिलकर चौड़ीकरण के कार्य को बंद करा के रोड के किनारे ही बैठकर शांतिपूर्ण ढंग से किसानों के हित मे आंदोलन शुरू कर दिया l उसके बाद उपजिलाधिकारी छिबरामऊ व नेशनल हाईवे 91के उच्चाधिकारियों को ज्ञापन दिया l उसके बाद उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पानी पीने के लिए लगाया गया ठंडा फ्रीजर खुद हुआ ठंडा

Wed Aug 4 , 2021
कन्नौजपानी पीने के लिए लगाया गया ठंडा फ्रीजर खुद हुआ ठंडा जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज सदर कोतवाली में नगर पालिका की तरफ से लगाया गया फिर फ्रीजर शो पीस बना हुआ है l कई महीनों से खराब फ्रीजर अभी तक सही नहीं हुआ l आने जाने वाले फरियादियो को […]

You May Like

Breaking News

advertisement