कन्नौज:उगता हुआ सूरज अस्त हो गया

कन्नौज
कन्नौज डेंगू जैसी महा बीमारी से जूझ रहे भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के बड़े भाई प्रसून पाठक डेंगू जैसी महा बीमारी से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मृत्यु का समाचार कन्नौज जिले में जब लोगों को मालूम हुआ तो पूरे कन्नौज जिले में शोक की लहर दौड़ गई लोगों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी मेहंदी घाट पर प्रसून पाठक जी का अंतिम संस्कार किया गया। पाठकाना मोहल्ले में निवास था कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक के बड़े भाई डेंगू जैसी महामारी से ग्रसित उनका इलाज लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में चल रहा था जहां उपचार के दौरान शुक्रवार की शाम को उन्होंने अंतिम सांस ली प्रसून पाठक के निधन का समाचार जब कन्नौज वालों को प्राप्त हुआ तो कन्नौज वासियों में शोक की लहर दौड़ गई हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी मेहंदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया ससून पाठक जी बहुत ही सरल स्वभाव के थे अच्छे व्यक्ति से सभी से प्रेम भाव से बोलते चलते थे एक उगता हुआ सूरज अस्त हो गया बहुत ही कम समय में उन्होंने लोगों के दिलों में राज करना शुरू किया था कि भगवान ने उनको कन्नौज वासियों से छीन लिया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सगड़ी आज़मगढ़:आरो के शुद्ध पानी से ग्रामीणों की सुधरेगी सेहत

Sat Nov 6 , 2021
▶️ अजमतगढ़ ब्लाक के 19 चिन्हित बाजारो में लगेंगे आरो प्लांट। ▶️ गावो में सीसी रोड एव शहरो जैसे प्रकाश से जमग हो रही ग्राम पंचायते।सगड़ी/आजमगढ़ सगड़ी तहसील क्षेत्र के क्लॉक अजमतगढ़ अंतर्गत आने वाले समस्त बाजारों में कुल चिन्हित 19 स्थानों पर आरो प्लांट लगाने की तैयारी जोरों से […]

You May Like

advertisement