कन्नौज:पूरे माह होगी जगह-जगह गोष्ठियां, फागिंग और लार्वानाशक दवा का छिड़काव

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का शुभारम्भ

पूरे माह होगी जगह-जगह गोष्ठियां, फागिंग और लार्वानाशक दवा का छिड़काव

✍️ संवाददाता
कन्नौज । संचारी रोगों पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान की शुरूआत मंगलवार से हो गई। अभियान का शुभारंभ जनपद के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) आर.एन.सिंह ने विनोद चिकित्सालय से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया। रैली विनोद चिकित्सालय से प्रारंभ होकर लाखन चौराहा ,पाटा नाला होते हुए विनोद चिकित्सालय पर आकर समाप्त हुई |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि जनपद सहित प्रदेश के समस्त जनपदों में तृतीय संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है | अभियान के तहत वैक्टर जनित बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान का प्रथम चरण मार्च में तथा दूसरा जुलाई में चलाया गया था। इस अभियान में विकास खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता, ग्राम प्रधान, विद्यालय के अध्यापक व छात्र – छात्राओं, ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पोषण समिति के सदस्यों आदि के माध्यम से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |
संचारी रोग नियंत्रण के नोडल अधिकारी डॉ बृजेश शुक्ला ने बताया कि संचारी रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिए जनसहभागिता अत्यंत आवश्यक है । हमारा शहर व गांव जितना साफ रहेगा उतने ही मच्छर कम पैदा होगे और बीमारियों पर नियंत्रण रहेगा। हर नागरिक का दायित्व बनता है कि अपने स्तर से अपने आस-पास सफाई रखें।
जिला मलेरिया अधिकारी हिलाल दुर्रानी ने बताया कि जिले में 19 अक्टूबर से प्रारम्भ संचारी रोग नियंत्रण अभियान 17 नवम्बर व दस्तक अभियान एक नवम्बर तक चलेगा। इस अभियान के तहत जनसमुदाय में साफ-सफाई का महत्व, मच्छरों से बचने के उपाय, हर रविवार मच्छर पर वार आदि विषयों की जानकारी देते हुए जगह-जगह लार्वानाशक दवा का छिडकाव व फागिंग कराने के साथ ही लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जायेगा। इसके साथ ही अभियान से जुड़े अन्य विभाग अपने-अपने कार्यो के अनुसार संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे।
उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर जायेंगी । इस दौरान वह संचारी रोगों से बचाव व लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए यह जानकारी भी लेंगी कि घर में किसी सदस्य को बुखार या टीबी के लक्षण तो नहीं हैं । लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर संबंधित जांच कराई जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान एसीएमओ डा.धीरेंद्र आर्या, डा.जे.पी.सलोनिया, एएनएम ,आशा कार्यकर्त्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:रामलीला मैदान में लक्ष्मण शक्ति लगते हैं प्रभु श्री राम के निकले असु बिंदु

Tue Oct 19 , 2021
रामलीला मैदान में लक्ष्मण शक्ति लगते हैं प्रभु श्री राम के निकले असु बिंदु ✍️संवाददाता कन्नौज। कस्बा हसेरन मे चल रही रामलीला मैदान में दिन की लीला में लक्ष्मण शक्ति का कार्यक्रम दिखाया गया । कार्यक्रम में लंका पर दशानन लंकेश ने उस समर भूमि में अपने प्रिय पुत्र मेघनाथ […]

You May Like

advertisement