कन्नौज:चोरों ने ट्रान्समिशन लाइन के करोड़ों रुपये कीमत के टावर काटे

चोरों ने ट्रान्समिशन लाइन के करोड़ों रुपये कीमत के टावर काटे

मैनपुरी से उन्नाव तक खड़े किए गए ट्रान्समिशन लाइन के हजारों टावर

सौरिख कन्नौज तीन साल पहले मैनपुरी से उन्नाव के लिए खड़े किए गए करोड़ों रुपए कीमत के ट्रान्समिशन लाइन के टावरों को चोरों ने काटकर पार कर दिया।बीती शाम ट्रैक्टर ट्राली में लाद रहे टावरों को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पकड़कर बिजली विभाग को सूचना दी।तहरीर न मिलने पर पुलिस ने देर रात मुचलके पर दोनों को छोड़ दिया।
मैनपुरी से उन्नाव के बीच करीब तीन साल पहले ट्रान्समिशन लाइन के करोड़ों रुपए कीमत के टावर खड़े किए गए थे। लाइन न डाले जाने से यह खाली खड़े थे खाली खड़े टावरों पर जब चोरों की नजर पड़ी तो उन्होंने ने इन टावरों को काटकर पार करना शुरू कर दिया।बीती शाम दो चोरों को ट्रैक्टर ट्राली में टावरों को लादते समय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पकड़ लिया और बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी।बिजली विभाग के अधिकारियों ने पल्ला झाड़ते हुए गेंद ठेकेदार के पाले में डाल दी तथा बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों को भी अवगत नहीं कराया।तहरीर न मिलने और बिजली विभाग की हीलाहवाली के चलते पुलिस ने दोनों चोरों को निजी मुचलके पर छोड़ दिया और टावरों से लदे ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में ले लिया। बिजली उपखंड अधिकारी अरविंद गौतम ने बताया कि ठेकेदार के कहने पर मजदूरों ने अब तक आधा सैकड़ा से अधिक टावरों को काटा है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नौकरी का टेस्ट देने के गई किशोरी संदिग्ध हालातों में लापता

Sat Feb 19 , 2022
नौकरी का टेस्ट देने के गई किशोरी संदिग्ध हालातों में लापता✍️ samarthan Prashant Kumar*कनौज सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नौकरी का टेस्ट देने के गई किशोरी संदिग्ध हालातों में लापता हो गई पीड़ित पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए कोतवाली में शिकायत की है पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते […]

You May Like

Breaking News

advertisement