कन्नौज:शौचालय बना कबाड़ा घर अधिकारी कर्मचारी अनजान

हसेरन

हसेरन ब्लॉक मुख्यालय परिसर में शौचालय कबाड़ा घर के रूप में पड़ा हुआ है l प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मॉडल हाउस का शौचालय ब शौचालय में लगा दरवाजा टूटा पड़ा है l ब्लॉक के आला अधिकारी कर्मचारी इन बातों से अनजान बने हुए l सरकार की योजनाओं की गिनती गांव-गांव घर-घर करवाते हैं l ब्लॉक परिसर में कबाड़ा घर के रूप में शौचालय की गिनती की जा रही है l ब्लॉक परिसर में पेयजल की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है l भवन जर्जर पड़े हुए हैं l शौचालय कबाड़ा घर बने हुए हैं l अधिकारी कर्मचारी ब्लॉक में आते ही आराम फरमाने का काम करते हैं l क्षेत्र में घर-घर शौचालय साफ और स्वच्छ रखने का आदेश दिया जाता है l वही ब्लॉक परिसर में शौचालय गंदगी से परिपूर्ण दिखाई दे रहे हैं l वाटर कूलर के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है l शासन की मंशा है साफ और स्वच्छ रखना l ब्लॉक में बने भवन क्षति पूर्ण जर्जर हो गए किसी ने आज तक ध्यान नहीं दिया l शौचालय में दरवाजे नहीं दरवाजे हैं तो गंदगी से भरे पड़े हैं l ब्लॉक में भवन तो कई बने हुए हैं लेकिन उनमें निवास कोई नहीं करता l ब्लॉक परिसर में हैंडपंप लगे हुए हैं l पानी देने का काम नहीं करते l ब्लाक के कर्मचारी गांव गांव जाकर साफ सफाई करने के बारे में अवगत कराते हैं l वहीं खुद गंदगी में रहकर गंदगी को बढ़ावा दे रहे हैं l शौचालय गिनती के रूप में बने हुए हैं l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बिजली कर्मचारियों ने चलाया चेकिंग अभियान दी हिदायत

Wed Jun 16 , 2021
हसेरन हसेरन कस्बे में बिजली विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया l कस्बे में भ्रमण किया घरों में लगे विद्युत मीटर की जांच की l बिजली कर्मचारियों ने चेकिंग कर सभी को हिदायत दी l दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड जेई संतराम घीर व संविदा कर्मियों द्वारा जांच की l बिजली बिल […]

You May Like

advertisement