कन्नौज:वृक्ष हमारे कल की नींव है , वृक्षों को संरक्षित करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी, जिलाधिकारी

वृक्ष हमारे कल की नींव है , वृक्षों को संरक्षित करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी, जिलाधिकारी

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज ।  वृक्षारोपण हेतु वैन विभाग को मिलेगी कटरी व चारागाह की लगभग 500 हेक्टेयर भूमि। समय की संवेदनशीलता के दृष्टिगत वृक्षारोपण आवश्यक। वृक्ष ही हमारे कल की नींव हैं। वृक्षों को संरक्षित करना हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी। ऑक्सीजन की मात्रा को पर्यावरण में बनाये रखने में वृक्षों की भूमिका अहम। इण्टर, डिग्री कालेजों एवं गैशालाओं सहित चारागाहों व कटरी क्षेत्र में भी वृहद वृक्षारोपण कराया जाए। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की । अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने वर्ष 2022-23 हेतु जनपद कन्नौज के लिए प्रस्तावित लक्ष्य कुल 33 लाख 16 हज़ार 30 के लक्ष्य की पूर्ति हेतु विभाग वार निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पूर्व में चयनित स्थलों पर वृक्षारोपण को वृहद स्तर पर कराये जाने हेतु अभी से पूर्ण तैयारी किये जाने के निर्देश दिए। जिला वनाधिकारी ने बताया जनपद में इस वर्ष 30 लाख 67 हज़ार 09 के लक्ष्य के सापेक्ष 33 लाख 16 हज़ार 30 के नवीन लक्ष्य की प्रतिपूर्ति सुनिश्चित कर वृक्षारोपण किया जाएगा। कि सभी विभाग अपने अपने दिए गए लक्ष्यों के अनुरूप सभी स्थल अभी से आपसी सौहार्द से सुनिश्चित कर व्यवस्थाएं अभी से सुनिश्चित कर पूर्व में किये गए वृक्षारोपण की सुरक्षा एवं रख रखाव किये जाने पर भी ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि हम यदि वृक्ष लगाते हैं तो उन्हें सुरक्षित रखना भी हमारा कर्तव्य।वृक्षारोपण एक अच्छी आदत है एवं इस आदत को हमें अपने आचरण में लाना चाहिए। प्रकृति के प्रति लगाव रखें। बैठक में शासन से आए निर्देशों के क्रम में सामाजिक वानिकी एक्शन प्लान तैयार किए जाने के संबंध में निर्देशित किया गया कि कास्ट आधारित औद्योगिक इकाइयों के निकटवर्ती क्षेत्रों के समीप स्थित ग्रामों में कृषि वानिकी आधारित वृक्षारोपण किया जाए। उन्होंने कटरी क्षेत्र में खाली पड़े क्षेत्रों पर वृक्षारोपण कराए जाने हेतु उपलब्ध लगभग 5000 बीघा भूमि को वन विभाग को सौंपा जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व में किए गए वृक्षारोपण एवं होने वाली वृक्षारोपण हेतु युवाओं के माध्यम से सोशल फेंसिंग कराए जाने हेतु जानकारी देते हुए बताया कि यदि 6 बार जल किसी वृक्ष को मिल जाए और थोड़ी देखरेख की जाए तो वृक्षारोपण सफल हो सकता है। उन्होंने चरागाह की भूमि पर होने वाले अवैध कब्जों से बचाव हेतु वन विभाग द्वारा उन भूमियों पर खाद्य वन स्थापित किये जाने के साथ ही वृक्षारोपण के माध्यम से फेंसिंग कर वृक्ष रोपित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में शीघ्र बनी परियोजनाओं जैसे कृषि विज्ञान केंद्र पॉलिटेक्निक तालग्राम व जसोदा आदि स्थलों पर भी वृक्षारोपण कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0 एन0सिंह, जिला वानिकी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, सहित कन्नौज वन निरीक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:जसोदा गंगा रोड पर डॉ राममनोहर लोहिया द्वार हुआ क्षतिग्रस्त

Wed Dec 1 , 2021
जसोदा गंगा रोड पर डॉ राममनोहर लोहिया द्वार हुआ क्षतिग्रस्त ✍️संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीजलालाबाद( कन्नौज ) देर रात जसोदा के गंगा रोड पर लगा डॉ राममनोहर लोहिया समाजबादी द्वार कुछ अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।स्थानीय ग्रामीणों व समाजबादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त की।और इसकी सूचना सदर विधायक अनिल […]

You May Like

advertisement