कन्नौज:कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच हैं वैक्सीन

गुरुवार को जिले में 10,027लोगों को लगे कोरोना रोधी टीके

कोरोना वायरस के संक्रमण को परास्त करने के लिए विशेष क्लस्टर टीकाकरण अभियान चलाकर जिले में गांव गांव लोगों को टीका लगाया जा रहा है। सभी पात्र लोग कोरोना वायरस को मात देने के लिए टीकाकरण के विशेष अभियान में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसेरन के अंतर्गत आने वाले गांव मढ़पूरा व ढड़ा के में शिविर लगाकर व सीएचसी एवं पीएचसी पर वैक्सीन टीका लगवाने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता रही। इस दौरान 463 लोगों का टीकाकरण किया गया।मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विनोद कुमि ने बताया कि जिले में जिस तरह से कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया गया है।वह कहीं न कहीं जनपदवासियों में इस वायरस से लड़ने में उनकी जागरूकता का ही परिणाम है| ऐसे में अब और भी जरुरी हो गया है, कि यह संक्रमण दोबारा जिले में न फैलने पाए | इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है | उन्होंने कहा कि अगर हमें कोरोना को हराना है तो अपना और अपने सगे सम्बन्धियों को टीकाकरण के प्रति जागरूक कर टीका लगवाना होगा | जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने कोरोना टीकाकरण के बाद होने वाली समस्याओं को लेकर कहा है कि टीकाकरण के बाद होने वाली समस्याओं से घबराएं नहीं | टीका लगने वाली जगह पर दर्द, सूजन या लाली आना, हल्का बुखार, सिर दर्द, मामूली कमज़ोरी या जोड़ों में थोड़ा बहुत दर्द होना साधारण बात है, जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगे। किसी भी तरह का टीका लगने के बाद हल्का-फुल्का दर्द या शिकायत होती है, जिससे घबराने की जरूरत नहीं है |
ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि यह हमारे शरीर का रक्षा प्रक्रिया का हिस्सा है, जब भी कोई बाहरी चीज़ हमारे शरीर के अंदर प्रवेश करती है तो हमारा शरीर अपना तापमान बढ़ा कर उस बाहरी चीज़ से लड़ती है | इसी कारण बुखार आता है, साथ ही जो शरीर में पहले से एंटीबाडीज हैं वह आपकी प्रतिरक्षा करती हैं जिससे आपको सिर भारी,कमजोरी इत्यादि लग सकती हैं। इसलिए इनसे ज़्यादा परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। कंपकपी या दर्द अनुभव होने का मतलब यह है कि वैक्सीन आपके शरीर को वायरस को पहचानने और उससे लड़ने की ट्रेनिंग दे रही है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कुल 10,027 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 18 से 44 साल के 6634लोगों को और 45 साल से ऊपर 3393 लोगों ने अपना टीका लगवाकर खुद को सुरक्षित किया। हसेरन सामुदायिक केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जगदीश निर्मल के दिशा निर्देशन सामुदायिक केन्द्र हसेरन के अंतर्गत आने वाले गांव मढ़पूरा व टड़ा में शिविर लगाकर टीकाकरण किया गया जिसमें कुल 463 लोगों का टीकाकरण हुआ। इस दौरान उन्होंने कहा कि टीकाकरण ही एकमात्र विकल्प है जो हम सभी को कोरोना से बचा सकता है, इसलिए सभी लोग टीका जरुर लगवाएं |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:राज्य में अबतब 7 लाख से अधिक जबकि पूर्णिया में अब तक 13 हजार से अधिक लोग हो चुके हैं कोविड-19 से स्वास्थ्य

Thu Jun 24 , 2021
• जिले में 98.46 प्रतिशत है कोविड रिकवरी रेट•जिला प्रशासन के वेबसाइट द्वारा ले सकते हैं कोविड सम्बंधित जानकारी• स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी ट्वीट कर साझा की गई है कोविड 19 टीकाकरण से संबंधित लिंक एम एन बादल कोविड -19 टीकाकरण को लेकर महाभियान जोर -शोर से चल रहा है. […]

You May Like

advertisement