कन्नौज:मतदान कर्मियोका द्धितीय रैण्ड माइजेशन संपन्न

मतदान कर्मियोका द्धितीय रैण्ड माइजेशन संपन्न
कन्नौज ।
आज मतदान कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन सभी प्रेक्षाकगणों के समक्ष सम्पन्न हुआ।
उक्त जानकारी आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा एन0आई0सी0 में द्वितीय रैण्डमाईज़ेशन के कार्य को सामान्य प्रेक्षक छिबरामऊ ऊषा परमार, सामान्य प्रेक्षक तिर्वा उत्कर्ष गुप्ता, सामान्य प्रेक्षक कन्नौज रंजीथ कुमार एवं पुलिस प्रेक्षक सतीश गजभिये के समक्ष सम्पन्न कराते हुए दी। उन्होंनेबताया कि मतदान हेतु कुल 1740 पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन कार्य आज पूर्ण हुआ। रेंडमाइजेशन में बताया गया कि जनपद में पीठासीन अधिकारी के रूप में 2208 कार्मिक लगाए गए हैं जिसमें 2193 पुरुष एवं 15 महिलाएं मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में 2274 कार्मिक है जिसमें 2259 पुरुष एवं 15 महिलाएं मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में 2325 कार्मिक जिसमें दो पुरुष एवं 2323 महिलाएं हैं अथवा मतदान अधिकारी तृतीय के रूप में 2465 कर्मिक जिसमें 1631 पुरुष एवं 834 महिलाएं लगाई गई है जो कि जनपद में 1581 बूथों के सापेक्ष 1740 आरक्षित पार्टियों सहित लगाई गई है। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत दिनांक 10, 11 एवं 12 फरवरी को समस्त कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
मौके पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेंद्र कुमार , मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0सिंह, सहित जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हिमांशु शेखर उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सरस्वती शिशु मन्दिर नदसिया में मना माँ सरस्वती का जन्म दिवस

Sat Feb 5 , 2022
*नदसिया*सरस्वती शिशु मन्दिर नदसिया में मना माँ सरस्वती का जन्म दिवस** ।सरस्वती शिशु मन्दिर नदसिया में आज ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती का जन्म दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में मौजूद भैया/ बहिनों एवं आचार्य/ आचार्यों ने मॉ सरस्वती के चित्र का पूजन व […]

You May Like

advertisement