कन्नौज:शीघ्र संचालित होगा एक और ऑक्सीजन प्लांट-जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र

सौरिख कन्नौज
शीघ्र संचालित होगा एक और ऑक्सीजन प्लांट-जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र।
जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का डीएम ,एसपी ने किया निरीक्षण

कन्नौज / जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने संयुक्त रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सौरिख में आबकारी विभाग के सी0एस0आर0 फुंड से निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के कार्य गुणवत्ता का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में प्रयुक्त सामग्री को देखा एवं कार्य गुणवत्ता अच्छी पाई। कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्य के संबंध में जानकारी की गई जिसमें बताया गया कि आज रात तक साइड स्ट्रक्चर पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा एवं 31 जुलाई तक ऑक्सीजन प्लांट भी जनपद हेतु डिस्पैच होगा l जिसके उपरांत ही शेड का कार्य पूर्ण किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि प्लांट के इंस्टालेशन हेतु अन्य सभी आवश्यक सिविल कार्य पूर्ण हो चुके हैं एवं बैकअप हेतु जनरेटर भी प्राप्त हो चुका है जिसके इंस्टालेशन हेतु विद्युत विभाग से समस्त औपचारिकतायें भी पूर्ण हो चुकी हैं। ऑक्सीजन प्लांट के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जल भराव की समस्या के दृष्टिगत जल की निकासी हेतु पूर्ण एस्टीमेट बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश सी0एच0सी0 प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि बाउंडरी के बाहर मिट्टी आदि का भराव कराकर उसपर फूलदार पेड़ लगाए जाने एवं गार्डन तैयार कर सुसज्जित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने से पूर्व सुरक्षा मानकों के अनुसार भी सभी व्यवस्थाएं देखी एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से ऑक्सीजन संयंत्र संचालन शीघ्र कराये जाने के निर्देश दिए। मौके पर सी0एच0सी0 प्रभारी, सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व कार्यदायी संस्था के व्यक्ति उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया अर्ध नग्न प्रदर्शन

Sun Jul 25 , 2021
पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया अर्ध नग्न प्रदर्शनजिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदीपत्रकार सहायता एसोसिएशन के बैनर तले कलेक्ट्रेट में एकजुट हुये पत्रकारों ने अर्धनग्न हो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन ने राष्ट्रपति से पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की मांग की है।कंन्नौज के कलेक्ट्रेट परिसर में अर्धनग्न होकर […]

You May Like

Breaking News

advertisement