कन्नौज: बाल पोषाहार न मिलने से महिलाओं ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

बाल पोषाहार न मिलने से महिलाओं ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

✍️ उपेंद्र चतुर्वेदी
सौरिख । बाल पोषाहार का वितरण गर्भवती महिलाएं व जन्म से लेकर 6 वर्ष तक के बच्चों को सरकार द्वारा दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री बाल पोषाहार को अपने केंद्र पर वितरण कर रही हैं। बच्चों को बाल पोषाहार न मिलने से महिलाओं ने प्रदर्शन किया। सौरिख खढनी क्षेत्र के गुबरिया गांव आंगनवाड़ी केंद्र पर मंगलवार सुबह बच्चों के साथ महिलाएं पहुंची। बच्चों का राशन न मिलने से प्रदर्शन किया। महिलाओं ने आंगनवाडी कार्यकत्री पर राशन ना देने का आरोप भी लगाया। सोनी पत्नी नवीन ने बताया करीब 4 माह से राशन नहीं मिला है। जब राशन लेने पहुंचते हैं तो वह हमसे अभद्रता के साथ पेश आती हैं। इसी संबंध में छाया पत्नी राजकुमार ने बताया हम गर्भवती हैं। हमें भी करीब 3 माह से राशन नहीं मिला है। जब राशन के लिए आंगनबाड़ी से बात की तो उन्होंने दस्तावेज लाने की बात कही। पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया आधार कार्ड के लिए ₹2000 भी खर्च किए हैं पर अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है। जब हम रिसीविंग लेकर उनके पास पहुंची तो उन्होंने राशन न देने से इनकार कर दिया। वहीं महिलाओं ने राशन न मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर साधना देवी , मिथिलेश कुमारी , नन्हीं देवी , पूजा , सुरती , लक्ष्मी , रीना , प्रीती , मीना , मधु सहित दर्जनों महिलाओं ने बाल पोषाहार को लेकर प्रदर्शन किया। मासिक पोषाहार दिलाए जाने की बात कही।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज: <em>शिक्षकों के निलंबित होने पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी</em>

Tue Dec 20 , 2022
शिक्षकों के निलंबित होने पर विद्यार्थियों ने प्रदर्शन कर की नारेबाजी शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रबंधक पर लगाया हटाए जाने का आरोप हसेरन । महात्मा गांधी इंटर कॉलेज मढपुरा मे मंगलवार सुबह विद्यालय खुलने से पहले छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की । शिक्षकों को निलंबित करने पर […]

You May Like

Breaking News

advertisement