कन्नौज:युवा नेताओं ने गांव में पहुंचकर बढ़ती महंगाई के खिलाफ खोला मोर्चा

जनपद कन्नौज क्षेत्र मैं समाजवादी पार्टी के युवजन नेताओं ने कई गांव में जाकर देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ गरीबों किसानों से संवाद स्थापित किया l ग्रामीणों के साथ बैठकर महंगाई पर चर्चा की l महंगाई का असर गांव के अंतिम छोर तक है l खेतों की सिंचाई ,किराया भाड़ा से लेकर डीजल पेट्रोल गैस व सरसों के तेल के बड़ते दाम ने हाहाकार मचा कर रखा हुआ है l आम जनमानस बेहद दुखी है l कोरोना काल में सरकार ने कोई सहायता नहीं दी l महंगी से महंगी दवाएं ऑक्सीजन की कमी कीं चपेट में आकर कई किसानों ने अपना खोया है l उसका दुख समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर बाटा और महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद की l समाजवादी सरकार में हुए विकास कार्यों की किसानों गरीबों ने मिलकर जमकर तारीफ की l हर तरफ से आवाज आने लगी हैं l आने वाली सरकार अखिलेश यादव की होगी l
ग्राम दिलीप नगर व नंदपूर बाओरा पूर आदि गाँव मे महंगाई खिलाफ आवाज बुलंद की l इसमें प्रदेश महासचिव मो.नाजिम खान, समीर खान अतुल राजपूत, फैजान खान, सरमन कठेरिया रोहित राजपूत कल्लू ,महेश राजपूत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान आगे आएं, ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं

Wed Jun 2 , 2021
गोल्डन कार्ड बनवाकर गांव के लाभार्थियों की मदद करें नवनिर्वाचित प्रधान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ सत्येंद्र कुमार ने निर्धारित ग्राम प्रधानों की पहली बैठक में प्रधानों और सदस्यों को योजना के बारे में जानकारी देकर बताया कि जिले में कुल 15 सरकारी और […]

You May Like

advertisement