कन्नौज:309 जोड़े ने वरमाला डाल रचाई शादी

309 जोड़े ने वरमाला डाल रचाई शादी

✍️ जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
कन्नौज । गरीब कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार की ओर से सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके तहत शनिवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में विवाह की रस्में मंत्रोच्चारण के साथ कराईं गईं। इस मौके पर जिले के आला अफसर और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैंड और शहनाई की धुनें भी पाण्डाल में गूंजती रहीं। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत कन्नौज जिले में कई स्थानों मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। विवाह योजना के तहत जिले में 309 जोडे बंधन में बंधकर जीवन की नई पारी की शुरूआत कर दी। इन 309 जोड़ों में 131 जोडों ने इत्रनगरी के पीएसएम पीजी कालेज में फेरे लिए। जिसमें कन्नौज ब्लाक क्षेत्र के 17 जोडे, गुगरापुर क्षेत्र के 45 जोडे, जलालाबाद क्षेत्र के 24 जोडे। कन्नौज नगर क्षेत्र के 05 जोडे, नगर पंचायत तिर्वा के 04 जोडे और उमर्दा क्षेत्र के 36 जोड़े शामिल हैं। इसके अलावा सौरिख क्षेत्र के खडिनी स्थित किरण मैरिज होम में आयोजित विवाह समारोह में 45 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम हुआ। जबकि छिबरामऊ के रामेश्वर गेस्ट हाउस में 83 जोड़ों का विवाह कराया गया। इसी प्रकार तालग्राम खण्ड विकास कार्यालय परिसर में आयोजित सामुहिक विवाह समारोह में कुल 79 जोडों की शादी कराई गई। मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से कराए गए मांगलिक कार्यक्रमों के दौरान भाजपा विधायक कैलाश राजपूत, राज्य महिला आयोग की सदस्य कुमुद श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह समेत कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि अतिथि के रूप में मौजूद रहे। विवाद समारोह के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा गरीब परिवारोगं की बेटियों को शिक्षा दिलाने के साथ ही उनके विवाह के लिए योजना संचालित की गई है। जिसके तहत प्रत्येक जोड़े को दाम्पत्य जीवन में खुशहाली लाने और गृहस्थी की स्थापना के लिए कन्या के खाते में 35 हजार रूपये की धनराशि का अनुदान दिया जाता है। विवाह संस्कार के लिए कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन भी उपहार स्वरूप प्रदान किए जाते हैं। इस प्रकार विवाह योजना के तहत एक जोड़े की शादी पर कुल 51 हजार रूपये की धनराशि प्रदेश सरकार खर्च की जाती है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज

Sun Dec 12 , 2021
बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज ✍️ रिपोर्टर सुमित मिश्राकन्नौज। सौरिख कस्बा के मौहल्ला निवासी पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया मेरी नातिन को पड़ोसी मोहल्ले का रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। कस्बा के मोहल्ला निवासी पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement