कन्नौज:टीकाकरण ही कोरोना से सुरक्षित करने का एकमात्र विकल्प

कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता, सावधानी और सामाजिक दूरी के साथ-साथ टीकाकरण ही एकमात्र सुरक्षित उपाय है। वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से लड़ने की ताकत देगी। वैक्सीन को लेकर फैली अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए लोग जल्द से जल्द टीकाकरण कराएं।यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. स्वरूप का
डा. स्वरूप विशेष वर्ग के समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सबसे पहले एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में कोरोना रोधी टीका लगवाएं। साथ ही अपने सहयोगियों और अन्य लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित का टीकाकरण अभियान का समर्थन करें। तभी इसकी कोरोना रूपी कहर पर काबू पाया जा सकता है। वैक्सीन लगवाने में देरी से कोरोना के प्रकोप से लंबे समय तक जूझना पड़ सकता है।इस संक्रामक रोग के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। सभी लोग अपने परिवार के साथ टीकाकरण जरूर कराएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की डोज सुरक्षा का एकमात्र विकल्प है। इसलिए इसमें देरी नहीं करनी चाहिए। हालांकि जो लोग जागरूक हैं। वह बड़े उत्साह और उमंग से वैक्सीन सेंटर पहुंच कर टीकाकरण का लाभ ले रहे हैं। साथ ही साथ समाज को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक कर रहे हैं।वहीं कुछ असामाजिक लोग वैक्सीन के प्रति दुष्प्रचार कर रहे हैं। जो सही नहीं है
उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मैंने स्वयं वैक्सीन लगवाई और मैं स्वस्थ हूं। इसलिए सभी लोग को सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए शीध्र से शीध्र वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए। क्योंकि हम सुरक्षित तो सब सुरक्षित। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में गुरुवार को 11 केंद्रों व उनसे संबंधित उप केंद्रों पर सत्र लगाकर 333 लोगों का टीकाकरण किया गया। जिसमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 322 लोगों को टीके की पहली व 11 लोगों को दूसरी डोज दी गयी। उन्होंने बताया कि अब 84 से 112 दिन बाद ही कोविशील्ड टीके की दूसरी डोज लग पाएगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संतकबीर नगर :भारतीय संविधान के प्रति विश्वास एवं सच्ची राज भक्ति की पुलिस महानिरीक्षक ने दिलाई शपथ

Fri May 28 , 2021
संत कबीर नगर । रिजर्व पुलिस लाइन संत कबीर नगर में प्रशिक्षणरत 99 आरक्षीयो की 06 माह के सफल प्रशिक्षण के बाद रिक्रूट आरक्षीयो को दीक्षांत परेड के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परीक्षेत्र बस्ती अनिल कुमार राय द्वारा परेड की सलामी ली गई मुख्य अतिथि द्वारा परेड के गार्ड […]

You May Like

Breaking News

advertisement