कन्नौज:हाई वोल्टेज आने से, कई उपकरण नष्ट, किया प्रदर्शन

इंदरगढ़

हाई वोल्टेज आने से, कई उपकरण नष्ट, किया प्रदर्शन

बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते गांवों में हाई वोल्टेज दौड़ने से हड़कंप मच गया कई उपकरण फुके l इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में बीते 2 दिन पहले एलटी लाइन फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई थी l जिस को सही करने के लिए लाइनमैन आया और उसने फेस टू फेस जोड़कर अपने हाथ साफ कर दिए l इसके बाद देखते ही देखते गांव में हाई वोल्टेज का करंट दौड़ने लगा l जिससे लोगों के घर में लगे उपकरण फूट गए l ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले इंदरगढ़ क्षेत्र के गुदारा गांव में हाई वोल्टेज दौड़ने से 2 गांवों के उपकरण बिजली से नष्ट हो गए थे l हजारों रुपए का नुकसान हुआ था l अनंतपुर गांव में लोगों की मानें तो 3 दिन बीत चुके हैं l बिजली विभाग से संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया लेकिन अभी तक कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी सही करने नहीं पहुंचा l ग्रामीणों में रोष है l उन्होंने बताया शायद बिजली विभाग को किसी बड़े हादसे का इंतजार है l बिजली विभाग के आला अधिकारी हादसे का इंतजार कर रहे हैं l बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों ने प्रदर्शन किया l इस मौके पर नीलू ,आशीष, ललित, अभिषेक, शिवकुमार ,शिव शंकर, योगेश ,रामशरण, खुशीलाल, संजय, उर्मिला, हरि ओम, शांति देवी ,प्रेमा देवी ,राजू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरियाणा:हरिद्वार के संतों द्वारा कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए हुआ पूजन एवं नवग्रह अनुष्ठान

Tue May 25 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 कुरुक्षेत्र, 25 मई :- आज पूरा मानव समाज कोरोना महामारी से मुक्ति की कामना कर रहा है। मंगलवार को मानव समाज की रक्षा एवं सर्वकल्याण की भावना से मारकण्डा नदी के तट पर श्री मार्कण्डेश्वर महादेव मंदिर ठसका मीरां जी के […]

You May Like

Breaking News

advertisement