कन्नौज:कन्नौज सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ, 1 माह तक चलेगा संचारी रोग अभियान


जिला संवाददाता प्रशांत कुमार त्रिवेदी
जनपद कन्नौज में संचारी रोग अभियान का फीता काटकर शुभारंभ किया गया l मच्छरों को पैदा होने से रोकने हेतु गंदगी जमा न होने दें। फोगिंग कार्य व्यापक स्तर पर सुनिश्चित करें। प्रचार वाहन को सभी क्षेत्रों में भेजकर जागरूकता लाई जाए। कन्नौज सांसद सुब्रत पाठक जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के साथ विनोद दीक्षित अस्पताल में 01 जुलाई से 31 जुलाई तक संचालित किए जाने वाले विशेष संचारी रोग अभियान एंव दस्तक अभियान को फीता काटने के उपरांत हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन, सचल दल वाहन, नगर पालिका परिषद सफाई वाहन को रवाना करते हुए शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि जानकारी ही बचाव है। मच्छरों व मक्खियों को पैदा होने से रोकने हेतु व्यापक कदम उठाए जाएं, जलभराव रोका जाए l साफ सफाई सभी क्षेत्रों में समान रूप से की जाए एवं कोविद 19 की रोकथाम एवं कोविड टीकाकरण हेतु भी व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए l आस पास सफाई के सभी प्रबंध सुनिश्चित किये जायें, जिससे इस अभियान को सार्थक बनाया जा सके।
सांसद द्वारा सभी को दस्तक शपथ दिलाई कि दिमागी बुखार से इस लड़ाई में हर संभव प्रयास करते हुए हमारे परिवार और समुदाय में कोई भी बच्चा दिमागी बुखार का शिकार न हो l हमारे गांव, ब्लॉक, जनपद और प्रदेश को दिमागी बुखार से मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे। शौचालय का प्रयोग करेंगे और सभी को यही करने के लिए प्रेरित करेंगे। हम अपने व्यक्तिगत साफ सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे, अपने गांव के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे। यदि कोई बच्चा हमारे गांव में बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरंत इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने हेतु भी प्रेरित करने हेतु शपथ ग्रहण कराते हुए इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तिर्वा कन्नौज:विद्यालय खुलते ही बच्चों को मिला फ्री राशन का तोहफा

Thu Jul 1 , 2021
वी वी न्यूज़ तिर्वा तहसील संवाददाता अवनीश कुमार तिवारी कोरोना महामारी में लॉकडाउन के चलते लंबे अरसे के बाद आज विद्यालय खुला है विद्यालय खुलते ही विद्यालयों में समस्त स्टाफ मौजूद रहा इसी बीच बच्चों को कोविड-19 में जो फ्री पोषाहार का प्रावधान सरकार ने रखा है उसके अंतर्गत बच्चों […]

You May Like

advertisement