कन्नौज:कन्नौज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल, संगीता श्रीवास्तव

कन्नौज राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कल, संगीता श्रीवास्तव
✍️ कन्नौज ब्यूरो रिपोर्ट
कन्नौज । उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कन्नौज संगीता श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में 12 मार्च 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के जनपद कन्नौज में व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु न्याय विभाग के प्रचार वाहन को जनपद न्यायाधीश संगीता श्रीवास्तव के द्वारा दीवानी न्यायालय परिसर कन्नौज से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार वाहन के माध्यम से सम्पूर्ण जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में ई-चालान, शमनीय दाण्डिक मामले, चेक बाउंस के मामले, वैवाहिक विवाद, मोटर दुर्घटना के मामले, बैंक वसूली, सिविल मामलों आदि का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर सरल निस्तारण कराया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए जनपद न्यायाधीश द्वारा समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट व सिविल जजों की बैठक भी ली गयी तथा अधिक से अधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जनपद न्यायाधीश प्रथम , विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी अरुण कुमार मल्ल, अपर जनपद न्यायाधीश/नोडल अधिकारी लोक अदालत विश्वभर प्रसाद ,मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट धर्मवीर सिंह व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिका राजन व अन्य न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:अब खांसी की आवाज से हो सकेगी टीबी की पहचान

Fri Feb 11 , 2022
अब खांसी की आवाज से हो सकेगी टीबी की पहचान ✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदीकन्नौज । देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने को लेकर लगातार हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं | इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए टीबी की जांच के लिए एक सरल-सहज और आधुनिक […]

You May Like

advertisement