कन्नौज:कोरोना का कहर, बच्चों पर असर, कबाड़ा बीनने को मजबूर नौनिहाल

हसेरन

विकासखंड हसेरन क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं का स्तर घटता जा रहा है l गरीब असहाय मजदूर किसान के बच्चे शिक्षा जगत से दूर हो चले हैं l हसेरन कस्बे में कुछ बच्चों ने अपना गुजारा करने के लिए कबाड़ा बीन रहे है l सर्व शिक्षा अभियान के तहत जहां अभिभावकों को बच्चों को शिक्षित बनाए जाने को लेकर जोर दिया जा रहा है l वहीं कस्बे में कूड़ा कचरा में कबाड़ा बीनते नौनिहाल रोजाना देखे जा सकते हैं l ऐसे में बच्चों के भविष्य को अभिभावक ही चौपट करने में लगे है l कोरोना संक्रमण से विद्यालय बंद पड़े हैं l नौनिहालों का शिक्षा क्षेत्र में विद्यालय बंद होने से इसका असर दिखाई दे रहा है l अबोध बालक शिक्षा क्षेत्र में पीछे जा चुके हैं l प्राथमिक पाठशाला बालकों की माता-पिता होते हैं l संक्रमण के चलते बच्चे भी मनमानी कर रहे है l कुछ नौनिहाल अपना गुजर-बसर करने के लिए कबाड़ा बीनते नजर आ रहे हैं l विद्यालय बंद होने से शिक्षा पर सीधा असर जा रहा है l शिक्षा जगत में जानकर भी सब भूल चुके हैं l प्राथमिक पाठशाला के बच्चे कोरोना संक्रमण के चलते सब कुछ भूल बैठे हैं l शिक्षा जगत में कोरोना संक्रमण का प्रभाव देखा जा सकता है l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:खेत के विवाद को लेकर परिवार के ताऊ के साथ भतीजे की हुई मारपीट

Sat May 29 , 2021
तिर्वा कन्नौज तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बनपुरा नारायनपुर के मजरा मडिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही दो पक्षों में मारपीट हो गई l खेती के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में लड़ने झगड़ने लगे l जमीन का हिस्सा ना देने पर भतीजे ने […]

You May Like

advertisement