कन्नौज:कोटेदार की मनमानी नहीं हो रहा राशन वितरण , कार्ड धारको ने किया विरोध

कोटेदार की मनमानी नहीं हो रहा राशन वितरण , कार्ड धारको ने किया विरोध
✍️ Jila samvaddata Prashant Kumar Trivedi
कन्नौज । कन्नौज ब्लाक तालग्राम क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारगाँव के कोटेदार गोपाल शरण के द्वारा 2 दिन से राशन का वितरण होने के कारण लोगों में नाराजगी जताते हुए कोटेदार गोपाल शरण ने सिर्फ 12 तारीख को ही राशन वितरण किया था । 2 दिन हो गए राशन वितरण नहीं किया है । जबकि कोटेदार के पास राशन जमा है । लेकिन राशन जमा होने के कारण फिर भी राशन वितरण नहीं किया जा रहा है । और लोगों को आजकल कहकर राशन दुकान से वापस कर दिया गया । जबकि लोगों का कहना है कि कोटेदार के पास पर्याप्त मात्रा में राशन जमा है । लेकिन राशन को वितरण नहीं कर रहे हैं । जबकि हम लोगों को प्रधानमंत्री के द्वारा फ्री में राशन मिल रहा है । लेकिन कोटेदार की लापरवाही की वजह से हम लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है । प्रधानमंत्री की तरफ से नमक रिफाइंड चना आदि चीजें मिलनी थी । लेकिन कोटेदार की लापरवाही की वजह से 2 दिन से राशन नहीं वितरण किया जा रहा है । राशन कार्ड धारकों में काफी नाराजगी जताते हुए विरोध किया । लोगों ने मांग की है हमारे कोटेदार का सही तरीके से चयन किया जाए । प्रशासन से ग्राम पंचायत बारगाँव का कोटे का चुनाव कराया गया । क्योंकि कोटेदार गोपाल शरण के द्वारा राशन तो बहुत ही कम मिलता है । जब उनसे कहो कि हम लोगों को पूरा राशन क्यों नहीं देते तो कोटेदार के द्वारा दबंगई और गाली गलौज सुनने को मिलता है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:एंटी रोमियो टीम ने किशोरियों को दिए कानूनी टिप्स

Wed Dec 15 , 2021
गुरसहायगंज कन्नौज*एंटी रोमियो टीम ने किशोरियों को दिए कानूनी टिप्स*✒️ samvaddata Sumit Mishraकन्नौज । गुरसहायगंज कस्बा मे एंटी रोमियो पुलिस में भ्रमण के दौरान किशोरियों महिलाओं को जागरूक किया । कस्बा के जाकिर हुसैन इंटर कॉलेज मे एंटी रोमियो पुलिस ने छात्रों को महिला सुरक्षा सशक्तिकरण को लेकर जागरूक किया […]

You May Like

Breaking News

advertisement