कन्नौज:रजवाह माइनर सूखे, फसल देख किसानों के उतरे चेहरे

जनपद कन्नौज उमर्दा क्षेत्र में रजबहा माइनर व ताल तलैया सूखे पड़े हैं l जल का नामोनिशान नहीं है l पशु पक्षी के हाल बेहाल l कई महीनों से रजवा में पानी नहीं आ रहा है l रजवाह की हालत बद से बदतर है l इससे खेतों में खड़ी मक्का व मूंगफली की फसलें सिंचाई के अभाव में झुलस रही हैं l रजवा में करीब कुछ महीनों से पानी नही आ रहा है l इससे किसानों को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है l खेतों में इस समय मक्का मूंगफली की फसलें खड़ी हैं l फसलों की सिंचाई की जरूरत है l रजबहा व माइनर में पानी ना होने से सिंचाई नहीं हो पा रही है l ऊपर से सिंचाई महंगी हो रही है l इससे किसानों को बड़ी परेशानी हो रही है l तालाबों में पानी ना होने से पशु पक्षी भी प्यास से व्याकुल हो रहे हैं l जल ही जीवन का एकमात्र सहारा बना हुआ है l अधिशासी अभियंता पारसनाथ ने बताया किसानों की समस्याओं को देखते हुए नहरों में पानी छोड़ दिया गया है l तीन-चार दिनों में रजवाह माइनर में भी पानी आ जाएगा l किसान की फसलों को देख उन्होंने बताया पौध भी पढ़नी है मक्का की सिंचाई भी होनी है l तालाब की भराई भी करनी है इसलिए नहरों में पानी छोड़ दिया गया है l किसानों को दो-तीन दिनों बाद सिंचाई के लिए पानी मिल सकेगा l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई

Sat May 29 , 2021
कन्नौज जनपद कन्नौज में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री किसान नेता चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि का कार्यक्रम बनाया गया l किसान राजनेता किसानों के मसीहा कहे जाते थे l पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के हमदर्द भी थे l उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए गए पद चिन्हों […]

You May Like

advertisement