कन्नौज:रामहि केवल प्रेम प्यारा जान लेहू सो जाननि हारा

रामहि केवल प्रेम प्यारा जान लेहू सो जाननि हारा ..

भगवान श्री राम एवं श्री कृष्ण के आदर्शों का पालन करें – पूर्व राज्य मंत्री
कन्नौजगुरसहायगंज ऋषि-मुनियों की तपोभूमि च्यवन आश्रम में महारास लीला के अंतिम दिन पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने राधा कृष्ण पूजा अर्चना कर समापन एवं लालपुर में फीता काटकर रामलीला का उद्घाटन किया । इस दौरान उन्होंने कहा की भगवान राम एवं श्री कृष्ण के आदर्शों पर चलना है । हम अपने जीवन को साकार करते हुए समाज में श्रेष्ठ बन सकते हैं । शुक्रवार की शाम पूर्व राज्य मंत्री अर्चना पांडे ने गंगा मैया के तट पर स्थित च्यवन आश्रम मैं आयोजित रासलीला कार्यक्रम मै कहा हमारे समाज के बीच धार्मिक कार्यक्रम प्राचीन काल से ही होते चले आ रहे हैं । धार्मिक कार्यों से हमें मन को शांति एवं कुछ सीख मिलती है । धार्मिक कार्यों से जुड़कर हम सभी को ईश्वर के बताए रास्ते पर चलते हुए समाज हित में कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने मानव अवतार लेकर पुरुषों की तरह इस धरती पर उत्तम कार्य किया है । जिससे वह मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए । भाजपा नेता राजीव ठाकुर ने भी रासलीला एवं रामलीला कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किए । कलाकारों के सजीव झांकियों के प्रस्तुतीकरण देखकर दर्शकों का मन मोह लिया । इससे कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरि बाबू बाबू अग्निहोत्री ,मुन्नू सिंह ठाकुर, पुष्पेंद्र ,बाबा राधेश्याम सहित भाजपा नेता गौरव द्विवेदी, संजीव चतुर्वेदी, प्रधान विनय सिंह ठाकुर, अनुराग द्विवेदी सहित भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:किसानों की लड़ाई लड़ने वाले नवाब सिंह यादव का किसानों ने किया सम्मान

Sun Nov 21 , 2021
किसानों की लड़ाई लड़ने वाले नवाब सिंह यादव का किसानों ने किया सम्मान कन्नौज । जनपद ब्लॉक के सलेमपुर तारा बांगर में किसानो ने केन्द्र सरकार द्वारा कृषि के तीन काले कानूनो को वापस लेने की खुशी में किसानो की लड़ाई में सहयोग करने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व […]

You May Like

advertisement