कनौज: राजस्व टीम व पुलिस ने डलवाया चकरोड

राजस्व टीम व पुलिस ने डलवाया चकरोड

✍️ जिला ब्यूरो रिपोर्ट
कन्नौज । इंदरगढ़ क्षेत्र मे कई सालों से विवादित चल रहे चकरोड का कानूनगो लेखपाल पुलिस प्रशासन व प्रधान ने पैमाइश करवाकर चकरोड डलवाया। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मध्य पुरवा गांव से किरतपुर गांव तक जोड़ने वाला चकरोड जोकि कई सालों से विवादित चल रहा था। जिस का प्रार्थना पत्र कई बार तहसील दिवस और थाना दिवस में दिया गया। जिसके बाद एसडीएम कोर्ट से उस पर आदेश भी जारी हुआ। लेखपाल सोवरन लाल भारती कानूनगो और पुलिस प्रशासन , ग्राम प्रधान ने मौके पर पहुंचकर पहले चकमार्ग की पैमाइश करवाई। इसके बाद उसको डलवाया गया। जिसमें विपक्षी गढ़ द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 ने पूछताछ कर मामला सही पाया तो विपक्षी को बताया कि चकमार्ग पढ़ने दिया जाए । सरकारी काम में बाधा डालने का मुकदमा आप पर लग सकता है। जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही थी। चकरोड पढ जाने से लोगों को काफी राहत मिलेगी । इस मौके पर लेखपाल सोबरन लाल भारती , ग्राम प्रधान पुत्र विजयपाल राजपूत , विनय कुमार , सोनू , देवेंद्र कुमार , राघवेंद्र , दर्शन लाल ,हरनाम सिंह , रामाश्रय , राजेंद्र , सुनील ,राम सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर समरसेबल की चोरी

Tue Jun 14 , 2022
अराजक तत्वों द्वारा विद्यालय का ताला तोड़कर समरसेबल की चोरी ✍️कन्नौज । नादेमऊ छुट्टियों के चलते विद्यालय का ताला तोड़कर अराजक तत्वों द्वारा अभिलेख समरसेबल की मोटर चोरी कर ले गए । क्षेत्र के नादेमउ में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मैं छुट्टियों के चलते गुरुवार की रात अराजक तत्वों ने […]

You May Like

Breaking News

advertisement