कनौज : योग स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक: डॉ कनौजिया

योग स्वस्थ जीवन के लिए आवश्यक: डॉ कनौजिया
कृषि विज्ञान केंद्र अनौगी पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, संतुलित उर्वरक प्रबंधन तथा क्षेत्र विशेष के लिए कृषि- वानिकी विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनौगी सूरजभान, ग्राम प्रधान गौरियापुर परमेश्वरदीन तथा ग्राम प्रधान नेकपुर सुशील कुमार के अतिरिक्त बड़ी संख्या में कृषक व कृषक महिलाओं ने भाग लिया। इस अवसर पर केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ वी• के• कनौजिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में योग अति आवश्यक है इससे निरोगी तन व मन के साथ दीर्घायु को बिना किसी धन को खर्च किए पाया जा सकता है। उन्होंने पर्यावरण संतुलन तथा टिकाऊ कृषि के लिए खेती के साथ फलदार वृक्षों के रोपण के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में डॉ विनोद ने योग के लाभ तथा उसके तरीकों के बारे में बताया। डॉक्टर पूनम सिंह ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए भोजन में मोटे अनाजों जैसे ज्वार, बाजरा, कोदो, रागी आदि के फायदों के बारे में बताया। डॉ अरविंद कुमार ने भूमि के अच्छे स्वास्थ्य तथा फसलों के अधिक उत्पादन हेतु संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। डॉक्टर अमर सिंह ने सब्जियों तथा फलों के उत्पादन तथा उनका प्रसंस्करण कर अधिक आमदनी बढ़ाने के तरीकों को बताया। डॉ सुशील कुमार ने खरीफ में जल के संरक्षण तथा हरी खादों के प्रयोग से भूमि की शक्ति को बढ़ाने के तरीकों की जानकारी दी। डॉ सी•के• राय ने पशुओं के भोजन उनके अच्छे स्वास्थ्य तथा अधिक दुग्ध उत्पादन की जानकारी देते हुए उनसे प्राप्त मूत्र व गोबर का जैविक खादों के रूप में प्राकृतिक व जैविक खेती में प्रयोग के बारे में बताया । इस अवसर पर डॉ चंद्रकला ने केंद्र पर आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कनौज: थाने से चंद कदम दूर बीआरसी में पूर्व शिक्षक से हुई लाखों की टप्पेबाजी

Tue Jun 21 , 2022
थाने से चंद कदम दूर बीआरसी में पूर्व शिक्षक से हुई लाखों की टप्पेबाजी बाइक के थैले से टप्पेबाज साढ़े चार लाख रूपए निकाल हुए फरार ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️सौरिख थाने से चंद कदम दूर स्थिति बीआरसी परिसर में खड़ी बाइक के थैले से टप्पेबाजों ने पूर्व शिक्षक से लाखों की टप्पेबाजी कर […]

You May Like

Breaking News

advertisement