यूपी आज़मगढ़:तहसील में अपनी सीट पर दस हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया कानूनगो, गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने आजमगढ़ में की कार्रवाई


विवेक जायसवाल की रिपोर्ट
बुढ़नपुर आजमगढ़ बुढ़नपुर तहसील में अपनी सीट पर बैठ कर घूस वसूलते हुए कानूनगो सुबास सिंह को गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। कानूनगो ने ₹10,000 अपने हाथ से पकड़ा था। तभी सादे वेश में आसपास बैठे एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने उसे दबोच लिया। बगल में बैठा लेखपाल मौके से भाग निकला। मिली जानकारी के मुताबिक कप्तानगंज थाना के लखमीपुर के लिए ऊनिवासी देवेंद्र कुमार यादव उर्फ डब्लू अपने जमीन की पैमाइश कराना चाह रहे थे, जिसका विवाद काफी दिनों से चल रहा था। पैमाइश वर्ष 2016 से अटकी थी। पैमाइश कराने को लेकर कानूनगो व लेखपाल ने उनसे घूस की मांग की थी जिसमें ₹10,000 मांगे गए थे। जिसकी सूचना डबलू ने प्रयास सामाजिक संगठन के माध्यम से एंटी करप्शन टीम गोरखपुर को दी और मदद मांगी। टीम मंगलवार को आजमगढ़ पहुंची और डीएम के यहां से परमिशन लेकर बुढ़नपुर तहसील पर पहुंच गई। इसके बाद जाल बिछाया गया जिसमें कानूनगो फस गया। मजे की बात यह भी थी कि जब टीम के सदस्य चेंबर में इधर उधर बैठे थे और पीड़ित ₹10000 थमा रहा था तो बगल में ही बैठे लेखपाल को भी नहीं रहा गया और उसने सबके सामने मुंह खोल कर कहा कि कानूनगो से निपट लिए अब हमको भी देख लो। हालांकि जब टीम ने तत्परता से कार्रवाई की तो वहां मौजूद सभी के होश उड़ गए। आरोपित कानूनगो को टीम के सदस्य कप्तानगंज थाना ले आए जहां पर कार्रवाई जारी थी। वी वी न्यूज़ तहसील संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट, खबरों के लिए संपर्क करें 9452717909

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

यूपी आज़मगढ़:भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशी संजय निषाद पर हुआ जानलेवा हमला

Tue Jun 29 , 2021
संजय निषाद को लक्ष्य बनाकर की गई थी फायरिंगभारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी संजय निषाद अपने जनसंपर्क अभियान में निकले थे कि सोमवार की रात 10:00 बजे कौड़ियाबाजार के समीप उनके ऊपर जानलेवा फायरिंग हुई।यह तो संयोग ही था कि संजय निषाद बाल-बाल बच गए।बता दे कि […]

You May Like

advertisement