वासंतीक चैत्र नवरात्र पर कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न

वासंतीक चैत्र नवरात्र पर कन्या पूजन का कार्यक्रम संपन्न।

अघोरा चार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी पीठाधीश्वर किकुंड शिवालय वाराणसी की कृपा से आज दिनांक 23 ,3, 2023 दिन गुरुवार को अघोरा चार्य बाबा कीनाराम अघोर शोध एवं सेवा संस्थान कैथी शंकरपुर लालगंज आश्रम परिसर में नवमी तिथि पर कुवारी कन्या भोज का कार्यक्रम संस्थापन के आचार्य प्रमोद द्वारा कन्या पूजन उपरांत आश्रम के सभी अनुयायियों को माता रानी का प्रसाद वितरण किया गया ।उक्त कार्यक्रम संस्थान के व्यवस्थापक श्री साहब राज जी की देखरेख में संपन्न हुआ। संस्थान द्वारा दिनांक 28 ,3 को सप्तमी तिथि पर गौरी सिंगार करते हुए माता रानी का डोला आश्रम परिसर में चकरमण करते हुए गर्भग्रृह में स्थापित किया गया ।तदोपरांत दिनांक 28, 3 को अघोर परंपरा की मान्यता के आधार पर आज ही की तिथि में विधिवत निशा पूजा का कार्यक्रम संपन्न हुआ ।तत्पश्चात माता रानी के जागरण कार्यक्रम स्वर साधकों द्वारा भक्ति में गीतों से आश्रम भक्तों को भक्ति में वातावरण में सराबोर कर दिया। जिसमें पंडित राजकुमार तिवारी ,पंडित कौशल द्विवेदी, पंडित आशुतोष ,कन्हैया पांडे, भानु प्रताप सिंह एवं ढोलक वादक अरविंद इत्यादि अपनी साधना से पूरे नवरात्र भर अपने स्वर साधना से वातावरण को भक्तिमय से सराबोर कर दिया। उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सफल बनाने में मां गुरु के कार्यक्रम कृपा में बृजभान सिंह, संजय कुमार मिश्र ,हरेंद्र सिंह, सूर्यकांत राय, तेज बहादुर, संकर्षण, दुर्गा सिंह, रामबचन ,अनिल सिंह ,अरुण कुमार तथा राम जतन राम, रोशन लाल प्रजापति ,डीएम आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा। तदोपरांत आश्रम के सद्गुरु बाबा बावन राम जी के आशीर्वचन के पश्चात हर-हर महादेव के जयकारे के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की तथा कार्यक्रम संपन्न हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: खाकी का मानवीय चेहरा फिर उजागर हुआ,

Sat Apr 1 , 2023
राजकुमार केसर वानी ड्यूटी के दौरान नैनीताल पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर से हुआ उजागरचौकी खैरना पुलिस ने गंभीर रूप से चोटिल गुमशुदा बुजुर्ग को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर बचा ली जानसंवाददाता राजकुमार केसरवानी नैनीताल दिनांक 1 अप्रैल 2023 को चौकी खैरना में पुलिस कंट्रोल रूम 112 के माध्यम […]

You May Like

Breaking News

advertisement