घर घर कपिध्वज दिखने लगे परिवारों ने बताए कई चमत्कार

घर घर कपिध्वज दिखने लगे परिवारों ने बताए कई चमत्कार

अमृत वेला प्रभात संस्था के सदस्य रोज़ लगातार लगा रहें है ध्वजा

फ़िरोज़पुर 23 नवम्बर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

धार्मिक संस्था अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों द्वारा धर्म के प्रचार विस्तार व पुरातन काल से धर्म के संस्कृति संस्कारो को समाज में पुनः जागृत करना लगातार अभियान चलाए जा रहें हैं। जिसमे धर्मध्वजा ,कपिध्वज की युगों से विशेष भूमिका रही है। ध्वज कोई साधारण झण्डा नहीं होता बल्कि एक आलौकिक ऊर्जा का स्रोत होता है। पुरातन काल से हज़ारों वर्षो पहले हमारे ऋषि मुनिओं सन्त तपस्वी राजा इस धर्मध्वजा की छत्रछाया में ही रह कर बल बुद्धि वरदान व शत्रुओं पर विजय प्राप्त करते थे। उसी परंम्परा को आज फिर अमृत वेला संस्था के सदस्यों ने पुनः जीवित कर दिखाया है। जिसमे विपर बन्धु शर्मा ,प्रदीप चानना, राजेश वासुदेवा, नरेश शर्मा, निर्मजीत अरोड़ा, जगदीश मक्कड़,लोकेश तलवाड़, दीपक जोशी, गुलशन चावला , हर्ष चावला, करन मोंगा, अश्वनी शर्मा सीटू, राजेश सचदेवा, यशीक चावला, अनिल कालिया, बंन्टू बजाज, मोहित कुमार मिक्की, मोहित कुमार मिक्की व संस्थापक सचिन नारंग जी की विशेष भूमिका है, लगातार रोज़ ध्वजा स्थापित करने का सिलसिला बना हुआ है। परिवार संस्था के सदस्यों को रोज़ सम्पर्क बना ध्वजा लगवा रहें हैं। ध्वजा का भरपूर फ़ायदा उठा रहें हैं। आज श्री हरिराम खींदडी के साथ और घरों में भी ध्वजा स्थापित की गई।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>करोड़ों की लागत से बना हुआ बस अड्डा फिरोजपुर शहर जो बरसों से बंद पड़ा था आज फिर से हो गया चालू</em>

Wed Nov 23 , 2022
करोड़ों की लागत से बना हुआ बस अड्डा फिरोजपुर शहर जो बरसों से बंद पड़ा था आज फिर से हो गया चालू फिरोजपुर शहर वासियों में बस अड्डा फिर से चलने से खुशी की लहर फिरोजपुर 23 नवंबर [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= करोड़ों रुपए की लागत से वर्ष 1982 […]

You May Like

Breaking News

advertisement