गरीबो के मसीहा बने कपिल गुर्जर

नदीम अहमद
मिशन सेवा फ़ाउन्डेशन

के उत्तर प्रदेश के मिडीया प्रभारी गरीबो के मसीहा बने कपिल गुर्जर जब से लांक डाउन लगा है तब से लगातार कपिल गुर्जर आपनी टीम के साथ गरीबो की मदद कर रहे है किसी को राशन पहुचा रहे है तो किसी गरीब को खाना घर पर जाकर आते है गरीब लोग खूब दुआए देते है।
कपिल गुर्जर ने बताया की मुझे लोगों के मध्यम से सूचना मिली 25/5/2021 की यू पी जिला हरदोई तहसील कोतवाली पिहानी के ग्राम करीमनगर मे गरीब परिवार है जिनकी बेटी की शादी है उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है बेटी की शादी के लिए भी पैसे नही है कपिल गुर्जर आपनी साथी
निजामुद्दीन मंसूरी के साथ मिलकर गरीब बेटी का विवाह समान दिलवाया कपिल गुर्जर ने करीमनगर में भ्रमण किया एक गरीब की लड़की की शादी थी जब उन्हें पता चला वह बहुत गरीब है और उसके पिता के पास कपड़े बर्तन देने को नहीं है जब कपिल गुर्जर ऐसी स्थिति देखी तो उन्होंने कस्बा पिहानी में जाकर कपड़े बर्तन बरात की जरूरतमंद वस्तु मार्केट ले जाकर के दिलवाई उन्होंने खरीददारी करवाई पूरे करीमनगर गांव में खुशी की लहर दौड़ गई मिशन सेवा फ़ाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी कपिल गुज्जर की हर कोई सरहानी कार्य की प्रशंसा कर रहे थे।
यदि कोई व्यक्ति फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यो में सहयोग करना चाहते हैं तो 9779231880,9465618800 पर संपर्क करें।।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पंजाब। छात्रों का जीवन अनमोल है : डा. गुप्ता

Wed May 26 , 2021
👉(12 वीं की सी.बी.एस.ई परीक्षाओं पर डा.गुप्ता का विचार) मोगा, 26 मई (शालीन शर्मा, जिला संवाददाता, मोगा) :- 12 वीं सी.बी.एस.ई बोर्ड परीक्षाओं को करना के लिए पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त विचार शिक्षाविद एवं आई.एस.एफ. कालेज आफ फामेर्सी के डायरैक्टर डा.जी.डी.गुप्ता डायरैक्टर ने अपने […]

You May Like

Breaking News

advertisement