कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप में पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्धापूर्वक मनाया गया

/एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड

रूद्रपुर .- 25वां कारगिल विजय दिवस शौर्य दिवस के रूप मे पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक स्थल मे श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उदयराज सिंह, एसएसपी मन्जूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, एसपी क्राइम चन्द्रशेखर घोड़के, एसपी सिटी मनोज कत्याल, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन, पुलिस उपाधीक्ष निहारिका तोमर, आरडी मठपाल, पुलिस विभाग एवं विभिन्न विभागो के अधिकारियो, जनप्रतिनिधियो व भूतपूर्व सैनिको द्वारा कारगिल युद्ध मे शहीद हुए जनपद के हवलदार पदम राम व राइफलमैन अमित नेगी के चित्रो पर पुष्पचक्र व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी।
        इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कारगिल दिवस के शहीदो को नमन करते हुए कहा कि देश की रक्षा सर्वोपरि है, जिन जवानो, सैनिकों ने देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान किया है, हमें उन पर गर्व करना चाहिए । जिन वीर सैनिको ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर किये, उन्हंे याद करने के साथ उनकी कुर्बानी को भी याद रखना चाहिये तथा युवा पीढ़ी कोे इससे सीख लेनी चाहिए। उन्होने कहा कि शहीदों व सैनिकों की समस्याओं का प्राथमिकता से निदान किया जाएगा।
            जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल सीपी पुन ने वर्ष  1999 मे हुए कारगिल युद्ध के कारणों एवं कारगिल विजय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कारगिल युद्ध मे भारतीय सेना ने अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करते हुए जीता। उन्होंने बताया इस युद्ध मे देश के 30 हजार सैनिकों ने भाग लिया, युद्ध में देश के 527 जवान शहीद हुए जिसमे प्रदेश के 75 व जनपद के 02 जवान शामिल हैं। इस युद्ध मे देश के 1300 जवान घायल हुए। उन्होंने बताया कि इस युद्ध मे शहीद हुए जवानों की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को कारगिल दिवस शौर्य दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
      शौर्य दिवस के अवसर पर जनपद में शिक्षण संस्थाओं द्वारा कारगिल युद्ध देशभक्ति से संबंधित चित्रकला निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता तथा खेल विभाग द्वारा आयोजित क्रास कंट्री प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया निबंध प्रतियोगिता में कु नेहा पासी प्रथम कु मुस्कान द्वितीय और कु प्रियंका तीसरे स्थान पर रही भाषण प्रतियोगिता में अरबाईन पहले खुशी दूसरे और आईशी दास तीसरे स्थान पर रही है और चित्रकला प्रतियोगिता में वंशिका पहले,आकाशा आर्या दूसरे और काजल तीसरे स्थान पर रही, इसके साथ ही क्रास कंट्री रेस में ओपन बालक वर्ग में नीरज नेगी पहले पुष्कर चंद दूसरे और प्रवण कुमार तीसरे स्थान पर रहे, ओपन बालिका वर्ग में अजरा बी पाशा पहले मुस्कान दूसरे और रजनी तीसरे स्थान पर रही, जिन्हें कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि योगेश वर्मा ले कर्नल आरपी सिंह कर्नल सूबेदार गुरुदेव सिंह एके झा ले कर्नल पवन रावत पूर्व सैनिक सूबेदार खड़क सिंह सूबेदार मेजर डी डी उपाध्याय ओ के धन सिंह कोरंगा हवलदार हीरा सिंह खीम सिंह गरिया सूबेदार मेजर रुप सिंह रावत सूबेदार आनंद गिरि महेश चन्द्र पू सै किशन सिंह रावत मनोज कुमार पाण्डेय सुनील कुमार सुदर्शन सिंह गिरीश भट्ट लक्ष्मण सिंह अजय कुमार सहित पुलिस जवान मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मीटर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली आखिर कौन है अमीर जो विधुत उपभोक्ताओं की जेबों पर खुलेआम लूट खसोट कर रहा है

Fri Jul 26 , 2024
शहर की पाश कालौनियो में जमकर की जा रही है अवैध वसूली आला अधिकारी शिकायत के बाद भी हरकत में नहीं आएं एम सलीम खान ब्यूरो प्रमुख ऊधम सिंह नगर उत्तराखंड रुद्रपुर – शहर में ठेकेदार के अधीन काम करने वाला एक युवक मौजूदा वक्त में चर्चा में बना हुआ […]

You May Like

Breaking News

advertisement