सेवा परमो धर्म ट्रस्ट (रजि:) फिरोजपुर पंजाब और सेहत विभाग के सहयोग से करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित


(नर सेवा,नारायण सेवा) सेवा परमो धर्म ट्रस्ट (रजि:) फिरोजपुर पंजाब और सेहत विभाग के सहयोग से करोना वैक्सीनेशन कैंप आयोजित

09 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}

सेवा परमो धर्म ट्रस्ट फिरोजपुर पंजाब और सेहत विभाग के सहयोग से मुफ्त करोना वैक्सीनेशन कैंप मालवा खालसा स्कूल नजदीक शहीद उधम सिंह चौक फिरोजपुर में आयोजन किया गया जैसा कि हम सब जानते हैं कि करोना को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इसलिए हम प्रथम चरण💉 (above age 45) 💉सभी साथियों को इस कैंप में वैक्सीनेशन लगवाने के लिए ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किया गया लोगों में वैक्सीन लगवाने के लिए भारी उत्साह पाया गया सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 की गाइडलाइंस का ध्यान रखते हुए ट्रस्ट द्वारा 09:00 से 2:00 तक डॉक्टरों की विशेष टीम द्वारा लोगों की अच्छी तरीके से इस कैंप में 170 के करीब वैक्सीनेशन की गई इस मौके पर श्री जीवन शर्मा ओवरऑल सुपरवाइजर ने बताया कि लोग बेझिझक वैक्सिंग लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं किसी भी तरह की अगर किसी को भी कोई परेशानी या दिक्कत है तो डॉक्टरों की माहिर टीम उन को जागरूक करने के लिए कैंप में मौजूद है श्रीमान जीवन शर्मा और नरेश गर्ग ने बताया कि यह कैंप 29 अप्रैल से चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा अभी तक हम करोना वैक्सीनेशन के टीके 930 लोगों को लगा चुके वैक्सीनेशन का टीका लगवा कर बाहर निकले वरिष्ठ नागरिक श्री मंगतराम वधावन कमलजीत सिंह परसोत्तम बजाज इत्यादि ने बताया कि इस कैंप में वैक्सीनेशन का काम बड़े सुचारू ढंग से चल रहा है वहां पर काम करने वाले स्टाफ की उन्होंने सराहना की

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भगवान श्री परशुराम सेवा संघ का हुआ गठन:पंडित अंशु शर्मा

Sun May 9 , 2021
भगवान श्री परशुराम सेवा संघ का हुआ गठन:पंडित अंशु शर्मा 09 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- भगवान श्री परशुराम सेवा संघ का गठन किया गया पंडित अंशु शर्मा ने बताया की मंदिर सीता रमिया देवी द्वारा फिरोजपुर में विशेष मीटिंग की गई जिसमें मुझे सेवा संघ का सर्वसम्मति […]

You May Like

advertisement