पावर प्वाइंट प्रेजंटेशन में कशिश व स्लोगन लेखन में मनदीप कुमार रहे विजेता।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

खण्ड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का आयोजन।

कुरुक्षेत्र : खण्ड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिपली (थानेसर) में खण्ड शिक्षा अधिकारी इन्दू कौशिक के मार्गदर्शन में करवाया गया। जिसमें थानेसर खण्ड से 239 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। यह कार्यक्रम हरियाणा विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाता है। प्रतियोगिताओं में कुल 10 विधाओं को शामिल किया गया, जिसमें निवन्ध लेखन, स्लोगन लेखन, पावर प्वाइंट प्रेजन्टेशन, डाकऊमैंटरी, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, पेंटिंग, वाद विवाद, कविता गायन, भाषण एवं स्किट शामिल थे। पावर प्वाइंट प्रेजंटेशन में कशिश अमीन स्कूल प्रथम, अंकित बिहोली द्वितीय तथा अर्शिया गोयल अग्रसैन पब्लिक स्कूल तीसरे स्थान पर रही। स्किट में ज्योतिसर जी.एस.एस.एस. टीम ने पहला, गुरुकुल कुरुक्षेत्र ने दूसरा व गीता निकेतन आवासीय विद्यालय की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग में मनदीप कुमार ने प्रथम, प्रियंका ने दूसरा व हीना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कानूनी साक्षर करना है ताकि वो इस अभियान को आमजन तक जागरूक करने का काम कर सकें। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी शशि किरण प्राचार्या रा.वरि.मा.वि. पिपली को नियुक्त किया गया। सतबीर कौशिक प्रवक्ता एवं सह-संयोजक ने बताया कि जिन प्रतिभागियों ने आज खण्ड स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया है वे जिला स्तरीय कार्यक्रम में 30 जुलाई को रा.व.मा. विद्यालय कुरुक्षेत्र के कैशव सदन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में सुषमा शर्मा प्राचार्य उमरी, शीशपाल जांगड़ा जिला कोर्डिनेटर सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक व पिपली स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Like

Breaking News

advertisement