जालौन: माईहोम स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन, आये हुए कवियों ने बांधा शमां

माईहोम स्कूल में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन, आये हुए कवियों ने बांधा शमां

रिपोर्टर :- अविनाश शाण्डिल्य के साथ बिबेक द्ववेदी Vv न्यूज चैनल कोंच जालौन

माईहोम स्कूल रामकुण्ड कोंच प्राँगढ़ में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये हुए कवियों ने काव्य पाठ कर शमां बांध दिया। देर रात तक हजारों लोगों ने कवि सम्मेलन का आनन्द उठाया।
आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का शुभारम्भ भाजपा के उरई विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचन्द्र निरंजन द्वारा दीप प्रज्ववलन कर व माता सरस्वती के चित्र पर तिलक लगाकर किया गया। जिसके बाद आये हुए कवियों का स्वागत किया गया। आयोजित कवि सम्मेलन में दूर दराज से आये कवियों ने बेहतरीन काव्य पाठ किया। हास्य कवियों ने एक से बढ़कर एक काव्य पाठ करते हुए लोगों को खूब हंसाया। देर रात तक हजारों लोगों ने इस कवि सम्मेलन का आनन्द उठाया। आये हुए अतिथियों व कवियों का माल्यार्पण करके स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।इस मौके पर मैनपुरी से आए कवि विनोद राजयोगी ने अपने काव्यपाठ में पड़ा उदर से पावन वह स्थल जहां पर्वमदंड खड़ा होता है घर से मान मान से माता मां से देश बड़ा होता है।मुमताज नसीम अलीगढ़ ने सुनाया आज इकरार कर लिया हमने,खुद को बीमार कर लिया हमने,अब तो लगता है जान जायेगी,तुमसे जो प्यार कर लिया हमने।योगिता चौहान ने सुनाया आया ख्याल तो कभी आकर नही गया वो शख्स दिल में बस गया बाहर नही गया।बाराबंकी से आए विकास बोखल ने सुनाया हिंद वाले शेर पाक जाके जो दहाड़ देगे गीदड़ तुम्हारे ये बेचारे मर जायेंगे ।प्रख्यात मिश्रा लखनऊ ने राष्ट्र मिलकर लहू से बहे उम्र भर मातृ भूमि की जय हम कहे उम्र भर ।इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र उर्फ शीलू पडरी, पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,अमित उपाध्याय, नरेश वर्मा,राजा तिवारी, साकेत शांडिल्य, दीपू गोस्वामी लोना, अजय तिवारी, मोदी नगाइच, किशोर पाठक,अनिल नगाइच, सद्दाम,बागीश्वरी साहित्य परिषद के मंजू नगाइच मोहनदास नगाइच,भास्कर माणिक्य,दिनेश मानव,संजीव स्वर्णकार,मनीष नगरिया,सौरभ पुरवार,मुकेश राठौर,राजू खेमरिया,प्रमोद सोनी,निर्भय यादव आनंद पांडेय,डाक्टर सुशील तिवारी आदि मौजूद रहे। अंत में सभी का आभार कार्यक्रम आयोजक सुनील कांत तिवारी ने किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुआ पुलिस से सामना, अपराधी की बाइक व असलहा बरामद

Fri Mar 17 , 2023
मेंहनगर थाना क्षेत्र में हुआ पुलिस से सामना, अपराधी की बाइक व असलहा बरामद आजमगढ़। जिले में ग्राम प्रधानों से रंगदारी टैक्स की मांग करने वाला मुख्तार अंसारी गैंग का शार्प शूटर शुक्रवार की सुबह मेंहनगर थाना क्षेत्र में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। घायल बदमाश […]

You May Like

Breaking News

advertisement