के.सी.एम.टी के एन.एस.एस स्वयंसेवियों द्वारा मरीजों को किया फल वितरण

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)

बरेली : खण्डेलवाल कॉलेज, बरेली के एन.एस.एस. स्वयंसेवको एवं स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.के. सिंह, प्रवक्ता डॉ. शिव स्वरूप शर्मा एवं एन.एस.एस अधिकारी डॉ. सविता सक्सेना के निर्देशन में बरेली में स्थित संभव अस्पताल में एकत्र होकर अस्पताल में भर्ती समस्त वार्डों के मरीजों को फल, जूस, बिस्किट एवं अन्य सामान का वितरण कर उनका हाल जाना और स्वच्छ आहार ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया, ताकि बीमारी व संक्रमण से बचा जा सके। इस अवसर पर संभव अस्पताल के डॉ0 बृजेश यादव जी ने समस्त स्वयंसेवियों को जीवन के मूल्य, आदर्शाे व उद्देश्यों के विषय में बहुत ही सरल तरीके से समझाया। साथ ही उनके द्वारा सबको श्री रामचरितमानस भी भेंट करते हुए कहा कि श्री रामचरितमानस से हमें जीवन के विभिन्न मूल्यों और आदर्शों की शिक्षा मिलती है। हम सभी को प्रतिदिन इसका पाठ करके इसके सार को अपने जीवन में उतारना चाहिए। जिससे समस्त सृष्टि का कल्याण हो। उन्होंने कहा कि सेवा परमो धर्मः को आत्मसात कर चरितार्थ करने वालों को ही भविष्य में एक अच्छे एवं पूर्ण मनुष्य की उपाधि मिलती है। केवल मानव जाति की ही नहीं बल्कि संसार में सभी जीव जंतुओं की सेवा आवश्यक है। सेवा के माध्यम व सभी प्राणियों के संरक्षण से ही विश्व में स्थिरता व संपूर्ण संसार की रक्षा संभव है। स्वयंसेवको अलंकृता, निकिता, मुस्कान, किरन, मीनाक्षी, अनुष्का, अंशी, आलोक, शिवम, संदीप ,कार्तिकेय व अक्षत ने इस बात का संकल्प लिया कि वे सदैव समाज सेवा के लिए तत्पर रहेंगे और श्री रामचरितमानस की सभी बातों को आत्मसात करेंगे।
इस सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के चेयरमैन श्री गिरधर गोपाल, प्रबंध निदेशक डॉ विनय खण्डेलवाल ने सभी स्वयंसेवकों को शुभाशीष प्रदान किया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Wed Jul 24 , 2024
दीपक शर्मा (जिला संवाददाता) बरेली : मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज विकास प्राथमिकताओं कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों में माह जून 2024 के प्रदेश स्तरीय रैंकिंग में जनपद पीलीभीत 11वीं, बरेली 21वीं, बदायूं 43वीं एवं शाहजहांपुर 64वीं रैंक […]

You May Like

Breaking News

advertisement