अपने लक्ष्य को हासिल करने दृढ़ इच्छाशक्ति से निरंतर मेहनत करते रहें – जिला पंचायत अध्यक्ष

जांजगीर चांपा, 04 दिसम्बर, 2021 / अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग, राजीव गांधी शिक्षा मिशन, सर्व शिक्षा अभियान के तत्वधान में जिले के दिव्यांगजनों हेतु 02 व 03 दिसम्बर  को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद, सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  खेल-कूद, सांस्कृतिक सेमीनार के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता  कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लखन लाल साहू एवं श्रीमती रामबाई सिदार जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थीं।
   जिला पंचायत अध्यक्ष ने प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि “मन के हारे हार है मन के जीते जीत”। उन्होंने कहा कि दिव्यांग भाई-बहनें  अपने आप को कमजोर न समझें।  उन्होंने कहा कि दिव्यांग जन मन से  मजबूत होकर अपनी रुचि के क्षेत्र में निरंतर मेहनत करते रहें तो सफलता अवश्य मिलेगी।

कड़ी मेहनत कर समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें – कलेक्टर
कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चे और युवा दिव्यांगों से सहज भाव  से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “दिव्यांगता अभिशाप नहीं, इत्तफाक है, उन्होंने कहा कि प्रत्येक रचना ईश्वर की सर्वोत्तम कृति है। उन्होंने कहा कि कई “दिव्यांग जनों ने अपनी दृढशक्ति और संकल्प से सभी क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त करते हुए समाज के समक्ष दृष्टांत  और आदर्श प्रस्तुत किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि दिव्यांग होते हुए भी” सुश्री प्रांजल पाटील, (दृष्टिहीन), आई.ए.एस. श्री सुहास एल वाई (दृष्टिहीन) आई.ए.एस. द्वारा  संघ लोक सेवा की परीक्षा पास कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपने कर्तव्यों का उत्कृष्ट  प्रदर्शन कर रहे  हैं। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन निरंतर अपनी रूचि के कार्य क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर समाजोपयोगी बने। कलेक्टर ने कहा कि शासन द्वारा दिव्यांगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं  संचालित की जा रहीं हैं । उन्होंने पात्रता अनुसार इन योजनाओं का लाभ लेने की अपील की। उपसंचालक समाज कल्याण श्री टीपी भावे ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। दिव्यांग जनों के प्रति समाज में सम्मान एवं सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने के लिए जागरूकता शिविर तथा दिव्यांगजनों के रोजगार, स्वरोजगार स्वावलंबन विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया। “आजादी का अमृत महोत्सव” सप्ताह अन्तर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना के हितग्राहियों को ग्रामीण विकास विभाग के विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता देने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रोजगार एवं स्वरोगार विषय पर सेमीनार –   युवा दिव्यांगजनों के लिए सेमीनार अन्तर्गत रोजगार एवं स्वरोगार विषय पर व्याख्यान श्री मयंक शुक्ला, सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा दिया गया। स्वावलंबन हेतु व्यवसाय और उद्योग विषय पर व्याख्यान श्री बी. पी. वासनिक, महाप्रबंधक, जिला उद्योग एवं वाणिज्य द्वारा तथा राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) अन्तर्गत स्वसहायता समूह का गठन संचालन विषय पर व्याख्यान श्री उपेन्द्र दुबे, जिला • मिशन प्रबंधक, आजीविका मिशन द्वारा दिया गया।सर्व शिक्षा अभियान के बच्चों के लिए 100 मीटर की दौड़ कुर्सी दौड़, 25 मीटर की दौड़, साफ्ट बाल थ्रो, रंगोली चित्रकला, गायन एवं नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं के परिणाम –
 ट्रायसायकल रेस (पुरुष वर्ग)- प्रथम स्थान धरमवीर, द्वितीय स्थान विभीषण निषाद ‌
 ट्रायसायकल रेस (महिला वर्ग) –  प्रथम प्रभा बरेठ, द्वितीय कुमारी केंवट।
 बैशाखी दौड़ (पुरुष वर्ग) –  प्रथम स्थान शत्रुहन धीवर।
  बैशाखी दौड़ (महिला वर्ग) – प्रथम स्थान सावित्री पैगवार।
 कबड्डी प्रतियोगिता (पुरूष वर्ग)- प्रथम स्थान नवागढ़ और द्वितीय स्थान पामगढ़ ‌
कुर्सी दौड़ – दुर्गा प्रथम, दीपा द्वितीय और योगराज तृतीय,
100 मीटर दौड़ – गोविंद प्रथम, दुर्गेश्वरी द्वितीय और साधना तृतीय,
 25 मीटर दौड़ – अरुण प्रथम, बादल द्वितीय,
 सॉफ्टबॉल थ्रो – शिवनारायण पद्मराज  योगीराज द्वितीय और महिला वर्ग में बबली प्रथम, मुस्कान द्वितीय,
 रंगोली प्रतियोगिता – जया प्रथम, हिना द्वितीय, गौरी तृतीय
इस अवसर पर आदर्श दिव्यांग एवं तृतीय लिंग सेवा संस्थान छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश जांगडे और  जिला अध्यक्ष श्री अरविंद कुमार,  छत्तीसगढ़ निःशक्तजन अधिकार सहयोग समिति के जिला अध्यक्ष , एल्डरमेन श्री ईकबाल अंसारी एवं छत्तीसगढ़ दिव्यांग कल्याण संघ के महासचिव श्री प्रताप गोंड द्वारा संगठित एवं समन्वित प्रयास कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में व्यायाम शिक्षक श्री प्रीतम गढ़ेवाल, श्री रामकृष्ण परमहंस तिवारी, श्री चन्द्रशेखर महतो एवं पूरे कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों के उत्साहवर्धन के लिए क्रिकेट कोच ईशू हाशमी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक यादव द्वारा किया गया।  

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पशुपालन के लिए 86 प्रकरण बैंकों द्वारा स्वीकृत

Sat Dec 4 , 2021
जांजगीर-चांपा ,04 दिसंबर, 2021/ किसानों और पशुपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से पशुपालन के लिए ऋण दिया जाता है।उप संचालक वेटनरी ने बताया की किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुधन विकास विभाग द्वारा पशुपालकों के ऋण प्रकरण तैयार कर संबंधित बैंकों को स्वीकृति के लिए प्रेषित […]

You May Like

advertisement