भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान रख बने एसडीएम-तहसील कार्यालयकलेक्टर ने बम्हनीडीह में किया प्रस्तावित तहसील स्थल का अवलोकन

जांजगीर-चाम्पा 22 सितम्बर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कल बम्हनीडीह में प्रस्तावित नए तहसील भवन के स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने भवन को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान रखकर तैयार करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कार्य एजेंसी के अधिकारियों द्वारा तैयार लेआउट का अवलोकन किया। उन्होंने एसडीएम के बैठने,तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित कार्यालयीन कर्मचारियों के बैठने के साथ मीटिंग के लिए कक्ष बनाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने तहसील कार्यालय बनने से आम नागरिकों को एक ही स्थान पर अनेक सुविधाएं मिलने और उनकी समस्याओं का निराकरण की बात कही। मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं ने भी कलेक्टर से अपनी बात रखी तो उन्होंने उनकी समस्याओं का समाधान करने की बात कही। कलेक्टर ने कार्य एजेंसी के अधिकारियों और ठेकेदार को समय अवधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम चाम्पा श्रीमती श्री आराध्या राहुल कुमार सहित नायब तहसीलदार उपस्थित थी।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<strong>कलेक्टर ने की सी-मार्ट में खरीददारी,सामग्रियों के गुणवत्ता को सराहा</strong><strong>पैकेजिंग के साथ मार्केटिंग पर ध्यान देने के निर्देश</strong>

Thu Sep 22 , 2022
जांजगीर-चाम्पा 22 सितंबर 2022/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कल स्व समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार कर सी-मार्ट के माध्यम से बेची जाने वाली घरेलू और स्थानीय सामग्रियों की खरीददारी की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहाँ की सामग्रियों में गुणवत्ता के साथ घरेलू स्वाद भी होता है। इसलिए […]

You May Like

Breaking News

advertisement