स्वयं की स्वास्थ्य सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करें – कलेक्टर, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न फिक्स्ड प्वाइंट चेकपोस्ट का निरीक्षण किया


जांजगीर-चांपा 14 अप्रैल 2021/   कलेक्टर श्री यसवंत कुमार, एसपी श्रीमती पारुल माथुर, जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर ने आज जिला मुख्यालय के कचहरी चौक, बीटीआई चौक,नेताजी चौक, जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन, नगर पंचायत बलौदा, ग्राम सक्तीगुढ़ी, अंतर जिला चेक पोस्ट पंतोरा और बछौद का निरीक्षण किया।  कलेक्टर ने चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य अधिकारियों से कहा कि स्वयं के स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुस्तैदी से ड्यूटी करें। कंटेनमेंट की अवधि में केवल स्वास्थ्यगत कारणों से लोगों को बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा पात्र हितग्राही कोविड-,19,का टीका लगवाने टीकाकरण केन्द्र तक जा सकते हैं। कलेक्टर ने कहा  जायज़ और अति आवश्यक कार्य के बिना सड़कों पर घूमने वाले लापरवाह, बिना कारण से बाहर निकलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।
     कलेक्टर ने अंतर्जिला चेक पोस्ट बछौद और पंतोरा में बिना ई-पास के आने वाले लोगों को 2 घंटे खड़े रहने एवं वापस भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने  बछौद चेक पोस्ट पर बिलासपुर की ओर से आ रहे   8 लोगों को 2 घंटे तक खड़े रहने की सजा दी। दो घंटे बाद उन्हें वापस भेजने के लिए चेक पोस्ट पर तैनात  अधिकारियों को निर्देशित किया।
     कलेक्टर ने जांजगीर-नैला रेल्वे स्टेशन पर कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ को दिए। स्टेशन मास्टर और तैनात कर्मचारियों से कहा कि कोई भी रेल यात्री बिना कोरोना जांच करवाएं आगे ना जाएं यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जांच में कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर क्वारेंटीन सेंटर भेजने के निर्देश दिए। यात्रा के लिए पिछले 72 घंटे का टेस्ट रिपोर्ट मान्य होगा। रिपोर्ट नहीं होने पर तत्काल टेस्ट करें।  

  कलेक्टर ने ग्राम सत्तीगुढी में उपस्थित राजस्व एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों से कहा कि विवाह आयोजन के लिए केवल एसडीएम द्वारा सशर्त अनुमति दी जा रही है। विवाह आयोजन वर-वधु के घर में एवं निर्धारित संख्या में उपस्थित की शर्त पर दी जा रही है। शर्ताें का उल्लंघन होने पर इसकी सूचना संबंधित थाना, तहसील कार्यालय या एसडीएम कार्यालय में तत्काल दें।  
    एसपी श्रीमती पारुल माथुर ने सभी चेक पोस्ट पर पानी, सैनिटाइजर, छाया, रात्रि के लिए लाइट, टॉर्च आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा।  उन्होंने सभी कर्मचारियों को आई कार्ड व डंडा लेकर ड्यूटी करने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि केवल स्वास्थगत कारण और टीकाकरण केंद्र  तक जाने के लिए लोगों को अनुमति दी गई है। अंतर जिला चेक पोस्ट पर बिना ई-पास के किसी को भी जिले में प्रवेश करने अथवा बाहर जाने की अनुमति नहीं है।
   निरीक्षण के दौरान जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, पुलिस,  राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ग्राम पंचायतों में क्वारंटिन सेंटर स्थापित करने जिला पंचायत सीईओ नोडल अधिकारी होंगे, जिला स्तरीय 6 अधिकारी सदस्य नियुक्त

Wed Apr 14 , 2021
जांजगीर-चांपा 14 मार्च 2021/     जिला मजिस्ट्रेट श्री यशवंत कुमार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के आदेश के परिपालन में विभिन्न ग्राम पंचायतों में क्वारंटीन सेंटर स्थापित करने आदेश जारी किया है।  जारी आदेश के अनुसार जिला पंचायत सीईओ श्री गजेंद्र सिंह ठाकुर को ग्राम पंचायतों […]

You May Like

advertisement