जालौन:ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी

ग्रामीण आवास योजना के लाभार्थियों को सौंपी गई चाबी

1037लाख रु से बने 9 सौ आवास

कोंच(जालौन) प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश में 5.5 लाख लाभार्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी भेंट की गई इसी कड़ी में दिन बुधबार को नदीगांव रोड स्थित विकास खंड कार्यालय के सभागार में भा ज पा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एवं विधायक पुत्र आशु निरंजन तथा ब्लाक प्रमुख विनोद वर्मा एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र निरंजन उर्फ शीलू और विकास पटेल धनोरा मंचस्थ रहे कार्य क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभा र्थियों को गृह प्रवेश हेतु चाबी भेंट की गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद सिंह चौहान ने भारत सरकार एवं राज्य सरकारों के द्वारा जो योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओं पर विस्तार से बताया जहां उन्होंने उज्जवला योजना एवं करौना जैसी महा मारी के समय भारत सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा जो सराहनीय प्रयास किए गए इसी कड़ी में भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दृढ़ संकल्प है कि भारत में कोई भी व्यक्ति बिना छत के नहीं रहेगा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आवास दिए जाएंगे वहीं उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय भी दिए गए हैं प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योज नाओं की सराहना की वही विधायक पुत्र आंसू निरंजन ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं उन पर प्रकाश डाला वहीं विकास पटेल धनोरा ने भी प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री आवास योजना की तारीफ की वही खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने उपस्थित आवास लाभार्थियों को यह आश्वासन दिया कि आपको जो भी ब्लॉक स्तर से सहयोग होगा किया जाएगा एवं मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोज गार भी दिया जाएगा कार्यक्रम का सफल संचालन विकासखंड के तकनीकी सहायक इंजी नियर राजीव रेजा द्वारा किया गया वही रेजा ने बतलाया कि विकासखंड में कुल नो सो आवास लाभार्थियों को दिए गए हैं जिस पर दस सो सैतीस लाख की धनराशि व्यय की गई है वहीं आभार व्यक्त संयुक्त रुप से विपिन कुमार गुप्ता एडीओ आईएसबी एवं मनोज गौतम द्वारा किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जालौन:ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाये बनी शोपीश -गौवंश दर दर भटकने को हे मजबूर

Thu Sep 2 , 2021
यूपी जालौन;-ग्रामीण क्षेत्र की गौशालाये बनी शोपीश -गौवंश दर दर भटकने को हे मजबूर जालौन।ग्रामीण क्षेत्र मे बनी अस्थाई गौशाला शोपीस बनी।गौवंश दर दर भटकने को मजबूर तो वही किसानो की खरीफ की फसल भी कर रहे नष्ट।स्थानीय प्रशासन बना मूक दर्शक। आवारा गायो की इस समय जो दुर्दशा है […]

You May Like

advertisement