KFC हल्द्वानी में हो रहा लॉक डाउन व शासन के गाइड लाइन का सरेआम उल्लंघन

हल्द्वानी

रिपोर्टर – जफर अंसारी

हल्द्वानी में स्थित KFC स्टोर शाम के 7:30 बजे तक रहा ओपन। जब लॉक डाउन की गाइड लाइन का उल्लंघन करने के बाद हमने ब्रांच मैनेजर अक्षय से बात की तो उन्होंने बताया कि हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हमारी प्रेस टीम आपसे बात करेगी । आधे घंटे की कड़ी जांच पड़ताल के बाद हमें पता चला कि वहां से swigg के ऑर्डर भी डिलीवर किए जा रहे हैं । जब 7:30 पर हमने उनसे पूछा कि वहां पर मौजूदा 5 लोगों का स्टाफ कैसे अपने अपने घरों तक पहुंचेगा इस बारे में भी ब्रांच मैनेजर अक्षय का कोई जवाब नहीं आया । कुछ ही टाइम बाद उनकी हेड ऑफिस से हमारे पास प्राजक्ता भोसले का कॉल आया और उन्होंने बताया कि हमें इस गाइडलाइन के बारे में कोई भी इंफॉर्मेशन नहीं थी । वहां पर मौजूद कुछ लोगों से जब हमने जानकारी ली तो उनका कहना था कि यहां से लॉकडाउन के बावजूद भी डेली आर्डर डिलीवर किए जा रहे हैं । जब हमारी टीम KFC स्टोर पर पहुंची थी तब वहां पर कोई भी डिलीवर बाइक नहीं थी।और कुछ ही टाइम बाद वहां पर दो डिलीवर बाइक मौजूद थी जिससे वहां के KFC स्टोर के डिलीवरी ब्वॉय फूड डिलीवर कर के आ रहे थे। सरकार की गाइड लाइन का सरेआम उल्लंघन करने के बावजूद भी उनकी किसी भी टीम मेंबर ने हमें प्रॉपर जवाब नहीं दिया ना ही इतनी देर तक इसको खोलने का रीजन बताया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोरोना काल मे लचर सवास्थ्य सेवाएं

Thu Apr 22 , 2021
कोरोना काल मे लचर सवास्थ्य सेवाएं .रुड़की के सिविल अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है। जिससे कोरोना के मरीजों को भी भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है।। आपको बता दें कि रुड़की सिविल अस्पताल में लाखों की 14 वेंटिलेटर मशीनें पिछले डेढ़ साल एक कमरे में […]

You May Like

advertisement